यूपी – UP News: एटा-आगरा फोर्ट यात्री गाड़ी को जयपुर तक चलाने की मांग, लोग बोले- अभी करना पड़ता दिक्कतों का सामना – INA

उत्तर प्रदेश के एटा से आगरा फोर्ट तक यात्री गाड़ी चलती है। इस गाड़ी को . तक बढ़ाए जाने से काफी लाभ हो सकता है। यहां से जाकर दिनभर आगरा फोर्ट पर खड़ी रहने वाली ट्रेन अगर जयपुर तक चलेगी तो जनता को काफी सहूलियत होगी। लोगों ने इसे जयपुर तक चलाने की मांग की है। 

जिला मुख्यालय से आगरा फोर्ट तक एकमात्र ट्रेन का संचालन होता है। सुबह 7:30 बजे एटा से आगरा फोर्ट तक जाने वाली इस यात्री गाड़ी में भारी संख्या में जिले के लोग यात्रा करते हैं। लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से यह ट्रेन सुबह टूंडला से एटा आती है।

उसके बाद आगरा फोर्ट के लिए चली जाती है। वहां यह पूरे दिन खड़ी रहती है। अगर, इसको आगरा से बढ़ाकर जयपुर तक कर दिया जाए, तो जिले की जनता को काफी फायदा होगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे की राजस्व में भी वृद्धि होगी।


जिले के बहुत से लोग जयपुर में नौकरी कर रहे हैं। यहां से वहां तक आने-जाने में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बस के माध्यम से किराया भी अधिक लगता है। समय भी काफी खराब होता है। इसलिए एटा से जयपुर तक ट्रेन का संचालन होना चाहिए। -भुवनेश कुमार, विजय नगर
 


किसी व्यक्ति के बीमार होने या दुर्घटना में घायल होने पर अधिकतर लोगों को आगरा रेफर किया जाता है। अगर ट्रेन जयपुर तक चलेगी तो आगरा में सही उपचार न हो पाने पर जयपुर तक ले जाया जा सकेगा। किराया और समय दोनों की बचत होगी। -अतुल राठी, अरुणा नगर


जनप्रतिनिधियों के पत्राचार और जनता की मांग पर नई गाड़ी का संचालन रेल मंत्रालय की ओर से किया जाता है। इसलिए जब किसी प्रकार की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि पत्र भेजेंगे, तब ही नई यात्री गाड़ी का संचालन शुरू हो पाएगा। -अमित कुमार, पीआरओ उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज


Credit By Amar Ujala

Back to top button