यूपी – गजराैला रेलवे स्टेशन पर हंगामा: महिला सिपाही ने बाइक हटाने को कहा उखड़ा शिक्षक, बाद में पता चला नशे का असर है – INA
गजरौला में शराब के नशे में शिक्षक ने प्लेटफाॅर्म पर बाइक खड़ी करने से इनकार पर आरपीएफ की महिला सिपाही से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। आरपीएफ ने शिक्षक का रात में ही मेडिकल कराया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी शिक्षक को जमानत पर छोड़ा गया। मामला शनिवार रात 10.30 बजे का है। आरपीएफ थाने में तैनात एक महिला सिपाही प्लेटफार्म एक पर गश्त कर रही थी। इस बीच एक 50 वर्षीय शख्स ने प्लेटफाॅर्म पर आकर बाइक आकर रोकी। तभी स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी।
महिला सिपाही ने बाइक के कारण सवारियों की परेशानी का हवाला देते हुए हटाने को कहा। आरोप है कि सवारियों के सामने बाइक सवार ने महिला सिपाही के साथ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। काफी समझाने पर भी वह नहीं माना। सूचना पाकर आरपीएफ थानाध्यक्ष आशीष कुमार पर पहुंच गए।
उन्होंने बाइक सवार हरीश कुमार निवासी दूल्हेपुर अहीर के खिलाफ महिला सिपाही से अभद्र शब्दों के इस्तेमाल करने व रेलवे एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका मेडिकल कराया। मेडिकल में शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
जानकारी करने पर पता चला कि हरीश कुमार शिक्षक है। वह इंटर कॉलेज में पढ़ाता है। उसे आरपीएफ ने जमानत पर छोड़ दिया।