खबर शहर , आए थे शादी में, होना पड़ा अंतिम संस्कार में शामिल: सेहरे की जगह कफन में लिपटा शिवम, देख हर आंख हुई नम – INA

सेहरे की जगह शिवम के शव को कफन में लिपटा देख गांव में 18 नवंबर को हर आंख नम थी। जिस शिवम की बरात में जाने की लोग तैयारी कर रहे थे, उसका कफन में लिपटा शव देखकर वह अपने आंसू रोक नहीं पाए। शिवम की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार बेहोश हो रही थी। अन्य परिजन और ग्रामीण उन्हें संभालने में लगे थे।

18 नवंबर को आगरा के टेढ़ी बगिया इलाके में शिवम की बरात जानी थी। परिवार के अलावा आस-पड़ोस के लोग भी उसकी शादी में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। सभी उत्साहित थे। परिवार के सदस्यों ने शिवम को सेहरा बांधकर देखने का सपना संजो रखा था। मामा धर्मवीर ने बताया कि वह भांजे की शादी के लिए पंजाब के पटियाला से आए थे। शिवम के पिता नहीं हैं, इसलिए उसके तीनों मामा उसकी शादी को लेकर उत्साहित थे।

 

शादी की रस्में निभाने के लिए वह पहले से ही गांव में आ गए थे, लेकिन इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। इधर, शिवम की बुआ के बेटे रवेंद्र ने बताया कि डीजे पर डांस कर शिवम अपनी भाभी से मजाक करने के लिए बैठा ही था, तभी जमीन पर गिर गया। इधर, हादसे के बाद से गांव भोजपुर के कई घरों में चूल्हे नहीं जले। नजदीक के गांवों से खाने-पीने का सामान पहुंच रहा है। 

आए थे शादी में, होना पड़ा अंतिम संस्कार में शामिल 

शिवम की शादी में शामिल होने के लिए पंजाब के पटियाला व जलेसर के बढ़नपुर से उसके मामा, अलीगढ़ से बुआ के परिजन और अन्य जिलों से रिश्तेदार एकत्रित हुए थे। शिवम के मामा ने भात की रस्म काफी जोर-शोर से करने का निर्णय लिया था, इसलिए सभी रिश्तेदारों को गांव में एक दिन पूर्व ही बुला लिया गया था। भात की रस्म के दौरान शिवम की मौत होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। जिन लोगों को उसकी बरात में शामिल होना था, उन्हें उसके अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button