यूपी – Aligarh: अतरौली में सफाई कर्मियों की हड़ताल, सफाई व्यवस्था ठप, जगह-जगह फैला कूड़ा, धरना-प्रदर्शन – INA
लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से भड़के अतरौली नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने 3 सितंबर से बेमियादी हड़ताल शुरू कर कामकाज ठप कर दिया। इससे नगर में जगह-जगह कूड़ा फैला रहा। कई जगह कूड़े के ढेर लग गए। श्रम विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर वार्ता की, धरना खत्म करने की गुजारिश की, लेकिन कर्मी आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। सफाई कर्मियों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।
इधर, शाम को सफाई कर्मियों की मांग पर सभी सफाई नायकों को हटा दिया गया है। उनके रजिस्टर लेकर सफाई निरीक्षकों को सौंप दिए गए हैं। सफाई कर्मियों की लंबित धनराशि के भुगतान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने हड़ताल खत्म करने की अपील की है।
वार्ड आठ से जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी, अरुण लोधी, सूरज लोधी, दीपक लोधी, महेंद्र लोधी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन में साथ देने की घोषणा की। पुष्पेंद्र लोधी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आठ दिन से कर्मचारी धरने पर बैठे हैं लेकिन ठेकेदार नहीं आया है। कर्मचारियों को ठेकेदार का नाम तक नहीं पता। वह सफाई कर्मियों को समर्थन देंगे। यूनियन के पदाधिकारी अशोक चौधरी, गौरव चौहान आदि ने जनप्रतिनिधियों व शहर के व्यापारियों से उनकी जायज मांगों के लिए धरने का समर्थन करने की मांग की है।
सफाई कर्मियों की मांग पर सभी सफाई नायकों को हटा दिया गया है। उनके रजिस्टर लेकर सफाई निरीक्षकों को सौंप दिए गए हैं। सफाई कर्मियों की लंबित धनराशि के भुगतान की मांग को लेकर श्रम विभाग से वार्ता की जाएगी। इसके बाद नियमानुसार भुगतान कराया जाएगा। सफाई कर्मियों को जिद छोड़ कर काम पर लौटना चाहिए।-बीरेंद्र सिंह लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष, अतरौली