खबर शहर , Agra News: पूर्व सदर विधायक और पुत्र के खिलाफ पीटने और धमकाने का मामला दर्ज – INA
मैनपुरी। जनपद इटावा की रहने वाली एक महिला ने पूर्व सदर विधायक (सपा) और उनके पुत्र के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि ठेकेदारी के भुगतान को लेकर पिता-पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। धमकी देने का भी आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
इटावा के थाना जसवंत नगर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी संजू उर्फ अनीता देवी ने बताया कि कृष्णा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स के नाम से उनकी एक फर्म रजिस्टर्ड है। उनकी फर्म ने 11 अगस्त 2020 को से 9 फरवरी 2021 तक ऋषिराज कंपनी जो पूर्व सदर विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव के पुत्र के नाम रजिस्टर्ड है। उक्त कंपनी में उनकी फर्म ने कटनी मध्य प्रदेश में रेलवे की पुलिया निर्माण कार्य में मजदूरों से कार्य कराया था। उनका करीब 5.72 लाख रुपये भुगतान बना था। ऋषिराज कंपनी ने केवल 2.31 लाख रुपये का ही भुगतान किया। बाकी का 3.41 लाख रुपये अभी तक नहीं दिए हैं। जब रुपये मांगे तो आज-कल कहकर टालने लगे। 22 नवंबर 2023 को जब भुगतान मांगा तो झगड़ा करने लगे। गाली-गलौज करते हुए उनकी पिटाई की। धक्का देकर ऑफिस से बाहर निकाल दिया और धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव और पुत्र ऋषिराज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।