यूपी – खैर उपचुनाव: कस्बाई इलाकों में भाजपा, मुस्लिम-जाट इलाकों में सपा को मिले भरपूर वोट – INA

खैर उपचुनाव में क्षेत्र के प्रमुख कस्बे खैर, जट्टारी, टप्पल, पिसावा व चंडाैस में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर को भरपूर वोट मिले हैं। जबकि सपा प्रत्याशी डाॅ. चारू कैन को मुस्लिम व जाट बाहुल्य इलाकों के पोलिंग बूथों पर अच्छी खासी बढ़त मिली।

सुरेंद्र दिलेर को कस्बा टप्पल के जमुना खंड हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर एक पर 379, दो पर 136, तीन 240, जूनियर हाईस्कूल नंबर एक पर 392, दो पर 243 वोट मिले। कस्बा जट्टारी के पटेल स्मारक इंटर काॅलेज के बूथ संख्या एक से सात तक क्रमश: 318, 232, 313, 308, 333, 242, 284, राजकीय कन्या विद्यालय नंबर एक पर 316, 200, तीन 313, चार 240 वोट मिले। खैर के खैर इंटर काॅलेज के एक नंबर पर 381, दो पर 392, तीन पर 310, चार पर 417, पांच पर 208 और छह पर 411 वोट मिले। प्राथमिक विद्यालय खैर नंबर एक पर 357, प्राथमिक विद्यालय भोपा नगला 465, प्राथमिक विद्यालय खैर नंबर एक 240, दो पर 488, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पर 336, दो पर 424, तीन पर 284, प्राथमिक विद्यालय धुंधी नगला बूथ पर 350, प्राथमिक विद्यालय रूपा नगला पर 265 वोट मिले। चंडाैस के गांधी इंटर काॅलेज कमरा नंबर दो पर 234, तीन पर 205, चार पर 266, पांच पर 430 पिसावा के विक्रम सेवा सदन इंटर काॅलेज कमरा नंबर एक पर 254, दो पर 219, तीन पर 215, चार पर 354 वोट मिले।
इसी तरह सपा प्रत्याशी चारू कैन को प्राथमिक विद्यालय नूरपुर के एक नंबर पर 389, दो नंबर पर 376, जमुना खंड हायर सेकेंडरी स्कूल टप्पल नंबर दो पर 485, तीन पर 291, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय नरवारी नंबर एक पर 361, दो पर 240, प्राथमिक विद्यालय जिकरपुर पर 358, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय कमरा नंबर एक राजपुर पर 312, दो पर 388, पंचायतघर धूमरा पर 325, प्राथमिक विद्यालय अंजना पर 327, संविलियन उच्च विद्यालय कमरा नंबर एक पर 376, दो पर 477, तीन पर 381, चार पर 337, पांच पर 263 वोट मिले। प्राथमिक विद्यालय डेटा सैदपुर में 438, डेटा कलां में 288, सहजपुरा के जूनियर हाईस्कूल नंबर एक पर 336 वोट मिले।


Credit By Amar Ujala

Back to top button