यूपी – बहराइच से बरेली तक भेड़िये का खौफ: चार लोगों पर किया हमला, घर में घुसकर किशोर के हाथ में काटा – INA

उत्तर प्रदेश के बहराइच से लेकर बरेली तक भेड़ियों का खौफ है। बहेड़ी के बाद अब फतेहगंज पूर्वी इलाके में भेड़िये के हमले की घटनाएं सामने आई हैं। थाना क्षेत्र के गांव गलथुआ के ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार रात नौ बजे के समय भेड़िये ने दो लोगों को हमला कर घायल कर दिया। वहीं एक घर में घुसकर 15 साल के किशोर को घायल कर दिया। इन घटनाओं से इलाकों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसर के साथ वनमंत्री अरुण कुमार को भी फोन पर सूचना दी। बुधवार को वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर कॉम्बिंग की। वन विभाग के अधिकारी सियार होने की बात कह रहे हैं। 

फतेहगंज पूर्वी के गांव गलथुआ निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार रात नौ बजे के करीब उनका बेटा शगुन खाना खाने के बाद गली में टहलने को निकला था। इसी दौरान उसकी नजर पास में बंधी गाय के पीछे खड़े जानवर पर पड़ी। शगुन ने उसकी पूंछ देखी थी। वह पास गया तो उस जानवर ने उस पर हमला कर दिया। शगुन ने लात मारकर उसे भगाना चाहा तो उसने उसके पैर में काट लिया। शगुन का दावा है कि वह जानवर भेड़िया ही था। शगुन उससे बचकर गली में भाग गया। इसी बीच कुत्तों ने भेड़िया पर हमला कर दिया। 

संबंधित खबर- 
UP: बहराइच से बरेली तक भेड़ियों की दहशत, तीन किसानों पर किया हमला; वन विभाग अधिकारी बोले- जंगली कुत्ता होगा

 


घर में घुसकर किशोर पर हमला 

कुत्तों से बचने के बाद भेड़िया गांव में ही अमित के घर में घुस गया। अमित के बेटे दिशांत जो खाना खा रहा था, उसके हाथ में काट लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िया गांव के बाहर गन्ने के खेतों की तरफ भाग गया। बुधवार को गांव के प्रधान के बेटे कमलकांत शर्मा ने वन मंत्री अरुण कुमार को इसकी सूचना फोन पर दी और वन विभाग को भी जानकारी दी। शाम को वन विभाग बरेली से डिप्टी डीएफओ अपूर्वा सहित फरीदपुर के रेंजर ऋषि ठाकुर टीम के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने गांववालों से जानकारी प्राप्त कर खेतों में भेड़िये की तलाश के लिए कॉम्बिंग की। 

परिजनों ने फरीदपुर सीएचसी में घायलों का उपचार कराया। उधर, पड़ोस के गांव मेवापट्टी में भी भेड़िये ने फसल में पानी लगा रहे युवक अंकेश पर हमला कर दिया। भेड़िये के हमले से आस पड़ोस के गांवों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग अधिकारी अपूर्वा ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया है। ग्रामीणों से जानकारी की गई है। जिससे लग रहा है कि सियार भी हो सकता है। फिलहाल लगातार टीम द्वारा कॉम्बिंग कराई जा रही है। जानवर को पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी लगवाया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button