खबर शहर , Agra News: मतदेय स्थलों के संबंध में प्रशासन ने मांगी आपत्ति – INA
मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जन-प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन, भौतिक सत्यापन संबंधी बैठक की। कहा कि पूर्व में स्थापित मतदेय, मतदान स्थलों का भवन जर्जर, ध्वस्त, जर्जर होने के कारण संभाजन कार्य होना है। यदि किसी भी जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को कोई आपत्ति, सुझाव हो तो दे दें। आपत्ति, सुझाव पर भौतिक सत्यापन कराकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने एसडीएम सेे कहा कि अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत मतदेय स्थलों का मौके पर जाकर सत्यापन कर लें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत घर, सामुदायिक केंद्र, सोसाइटी सहित किसी न किसी रूप में नवीन सरकारी भवनों का निर्माण हुआ होगा। किसी भी जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से प्राप्त आपत्ति, सुझाव पर संबंधित विभाग से साथ समन्वय स्थापित करके भौतिक सत्यापन कराकर अंतिम निर्णय लिया जाए।
अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र, उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, नीरज द्विवेदी, संध्या शर्मा, गोपाल शर्मा, आरएन वर्मा, प्रसून कश्यप, विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया, एमएलसी मुकुल यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी आलोक शाक्य, पूर्व जिला मंत्री भारती जनता पार्टी शिव औतार वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनीता, महासचिव बहुजन समाज पार्टी राजवीर सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष आप संतोष कुमार, विशंभर तिवारी, रामनारायण बाथम, देवेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे।