यूपी – मच्छरों का प्रकोप: आगरा में डेंगू के 6 और मलेरिया के 9 मरीज मिले, इन क्षेत्रों में बढ़ रहा खतरा – INA

आगरा में एंटी लारवा का छिड़काव और फॉगिंग की खानापूर्ति से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। इनके काटने से डेंगू-मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जांच में डेंगू के 6 और मलेरिया के 9 नए मरीज मिले हैं। इनमें से डेंगू का एक मरीज जयपुर के अस्पताल में भर्ती है। अब डेंगू के 13 और मलेरिया के 16 मरीज हो गए हैं

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जीवनीमंडी निवासी 28 साल के युवक को डेंगू की पुष्टि हुई है। हालत खराब होने पर ये जयपुर में इलाज करा रहा है। इसके अलावा एत्मादपुर में 10 साल का बच्चा, खंदौली में 4 साल का बच्चा, दयालबाग में 69 साल के बुजुर्ग, पश्चिमपुरी में 29 साल की महिला और देवरी रोड निवासी 20 साल के युवक में डेंगू मिला है। मलेरिया के नौ मरीज मिले हैं। ये खेरिया मोड़, दहतौरा, दौरेठा, बरौली अहीर में दो, न्यू आगरा, सिकंदरा, शाहगंज, आवास विकास कॉलोनी में मरीज मिले हैं।

40 के घरों में मिला मच्छर का लारवा

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता का कहना है कि मरीजाें के यहां टीम भेजकर एंटी लारवा का छिड़काव किया है। आसपास के घरों में सर्वे कराने पर 40 के यहां डेंगू का लारवा मिला। इसको नष्ट कराते हुए लोगों को जागरूक भी किया। लोगों को कूलर की टंकी का पानी 3 दिन में साफ करने, पानी ढककर रखने, जलभराव होने पर केरोसिन का छिड़काव करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर रहने और मच्छरदानी का उपयोग करने के बारे में बताया।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button