यूपी – UP News: डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट रख 48 लाख हड़पे, एसटीएफ ने पांच को दबोचा; खुद को अधिकारी बताकर देते थे झांसा – INA
राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने विकासनगर निवासी डॉक्टर अशोक सोलंकी को डिजिटल अरेस्ट रखकर 48 लाख रुपये हड़पने वाले गिरोह के पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल ठगों ने कंबोडिया जाकर ठगी का प्रशिक्षण लिया था। भारत लौटने के बाद फर्जीवाड़ा कर रहे थे। एसटीएफ ने पांचों को हरियाणा के गुरुग्राम से पकड़ा है।
एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक 22 अगस्त को डॉ. अशोक सोलंकी ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित के मुताबिक 20 अगस्त को जब वह क्लीनिक से लौट रहे थे तो अंजान नंबर से फोन आया था। फोनकर्ता ने कहा कि वह फेडेक्स सर्विस, अंधेरी ईस्ट, मुंबई से बोल रहा है। आपके एक कुरिअर ईरान के लिए अरमान अली के नाम पर भेजा गया है।