खबर शहर , Varanasi News: PWD पूर्वांचल में बनाएगा 224 सड़कें, बनारस में सबसे ज्यादा 76; इन योजनाओं के तहत होगा निर्माण – INA
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंडल के चारों जिले बनारस, जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर में 224 सड़कें बनाएगा। इसमें सबसे अधिक सड़कें बनारस में बनेंगी। यह नाबार्ड योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बनेंगी। विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अक्तूबर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
नाबार्ड योजना के तहत 118 सड़कें बनाईं जाएंगी। इसमें बनारस में 42, चंदौली में 23, जौनपुर में 37 और गाजीपुर में 15 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 107 सड़कों निर्माण होगा।
इसके तहत 34 सड़कें बनारस में जौनपुर में 41 और गाजीपुर में 29 सड़कों निर्माण होगा जबकि चंदौली में सिर्फ तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। अनुमति मिलने के बाद निर्माण शुुरू कर दिया जाएगा। एक अक्तूबर से निर्माण कार्य शुरू हाेने की उम्मीद है।