खबर आगरा: भैया दूज पर गोला ने फोड़ा बम, ₹350 किलो में लूटा जा रहा ग्राहक, गोला लूट में तीन लोग जा चुके हैं जेल – INA
आगरा। दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जैसे-जैसे सामान की बिक्री होती गई उसकी कीमतें आसमान छुट्टी चली गई पटाखे से लेकर फुलझड़ी तक कीमत घंटे पर बदलती चली गई दीपावली का त्यौहार होने के बाद अब भैया दूज है भैया दोस्त से दो दिन पहले तक गोला की रेट ₹200 किलो के हिसाब से थी लेकिन रविवार को सुबह से ही गोला की रेट 350 रुपए हो गई चारों तरफ मिठाइयों की दुकानें सजी हुई है मिठाई की कीमत भी आसमान छू रही है आखिरकार जिस चीज की जरूरत है उसे चीज की कीमत घंटे के हिसाब से बदली जा रही है आपको बता दें कि 2 दिन पहले गोला लूट कांड में थाना बहरन क्षेत्र के आवलखेड़ा पुलिस चौकी से चार कदम की दूरी पर चार लुटेरे भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी में गोला लूट कर फरार हो गए दुकानदार की सक्रियता एवं क्षेत्रीय लोगों ने तीन लुटेरों को गाड़ी सहित पकड़ लिया एक फरार हो गया पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने आनंद फानल में मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया जिसमें एक आर्मी में सिपाही के पद पर तैनात था तो दूसरा टूंडला स्टेशन पर चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था तीसरा शराबी था भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी से जिस तरह घटना को अंजाम दिया पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई क्या इन चारो को पहले से जानकारी थी कि गोला की कीमत आसमान छू जाएगी इसलिए पहले ही गोला की लूट कर इकट्ठा कर लिया जाए जिस प्रकार रविवार को गोला की कीमत घंटे के हिसाब से बदल रही है अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाजार में गोला काम हुआ तो ₹500 प्रति हिसाब से भी कीमत हो सकती है
Post Views:
4