खबर शहर , हाथरस सत्संग हादसा: आरोपियों की हुई पेशी, अगली सुनवाई 18 सितंबर को, न्यायिक आयोग में 10 सितंबर को होगी पेशी – INA

हाथरस सत्संग हादसे के आरोपियों की 6 सितंबर को प्रभारी मुख्य मजिस्ट्रेट न्यायालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। अब प्रकरण में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। गत 2 जुलाई को सिकंदराराऊ के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

6 सितंबर को मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव, मंजू देवी, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह,संजू कुमार, राम प्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार, दलवीर सिंह की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। अभी मामले में विवेचना चल रही है। इस प्रकरण की जांच कर रहे न्यायिक आयोग में भी डीएम, एसएसपी, एडीएम, नगर पालिकाध्यक्ष सिकंदराराऊ, निलंबित एसडीएम व सीओ आदि की पेशी हो चुकी है। आयोग ने 500 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं। 

न्यायिक आयोग में 10 सितंबर को होगी 11 आरोपियों की पेशी

हाथरस हादसे की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष 11 आरोपियों की पेशी 10 सितंबर को होगी। 6 सितंबर को हाथरस न्यायालय में आए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भोले बाबा की तरफ से वह न्यायिक आयोग में बयान दर्ज करा चुके हैं, जो भी जानकारी मांगी थी, वह दी जा चुकी है। अब आयोग के समक्ष अलीगढ़ जेल में बंद सभी 11 आरोपियों की पेशी है। सभी न्यायिक अभिरक्षा में हैं। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button