खबर शहर , Budaun: सांपों को मारने के मामले में पुलिस का कारनामा, आठ साल पहले मरे व्यक्ति के खिलाफ लगा दी चार्जशीट – INA
बदायूं में आठ साल पहले मर चुके व्यक्ति का नाम विवेचना में शामिल कर उझानी कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। मामला उस समय खुला जब मृतक के घर अदालत का नोटिस लेकर पुलिस पहुंची। अब मृतक के बेटे भगवानदास ने अदालत में पिता की मृत्यु का प्रमाण पत्र देकर देकर दोषी विवेचक पर कार्रवाई की मांग की है। विवेचक से लेकर सीओ तक को अब जवाब देते नहीं बन रहा।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बरायमय खेड़ा में राजपाल मौर्य के घर 9 अक्टूबर 2023 को सांप का जोड़ा दिखाई दिया था। उसने सांप के जोड़े को लाठी से पीटकर मार डाला था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने राजपाल पुत्र जसपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
विवेचना में बढ़ाया जसपाल का नाम
मामले की विवेचना दरोगा मुकेश त्यागी ने की। विवेचना में मुकेश त्यागी ने जसपाल पुत्र कल्लू का नाम भी बढ़ा दिया। दोनों के खिलाफ आरोप पत्र लगाकर सीओ के यहां दाखिल किया। सीओ उझानी शक्ति सिंह ने भी बगैर सच्चाई व जांच पड़ताल के आरोप पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए। सीओ के यहां से आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया गया।