खबर शहर , संकट: इस्राइल और ईरान में तनाव से पूर्वांचल में 500 करोड़ का ऑर्डर कैंसिल, यूरोपीय देशों में थम गया कारोबार – INA
यूक्रेन-रूस के बीच झगड़े से पूर्वांचल के निर्यातक उबर नहीं पाए थे कि इस्राइल-ईरान के बीच उपजे तनाव ने और परेशानी में डाल दिया है। कालीन, बनारसी साड़ी समेत अन्य जीआई उत्पादों का करीब 500 करोड़ का ऑर्डर फंस गया है। यूरोपीय देशों में कारोबार थम गया है। कालीन के लिए जर्मनी में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला डोमोटैक्स भी निरस्त कर दिया गया है।
40 साल से इस मेले में बनारस, मिर्जापुर, भदोही समेत पूर्वांचल के निर्यातक हिस्सा ले रहे हैं। 12-15 जनवरी तक होने वाले आयोजन के रद्द होने की सूचना मिलते ही निर्यातकों को बड़ा झटका लगा है। यूरोपीय देशों में पानी वाले जहाज से माल जाता है। सबसे बड़ा ऑर्डर कालीन का होता है।
ऑर्डर पर ही निर्यातक माल विदेश भेजते हैं और तीन से छह माह बाद हिसाब होता है। किसी-किसी का साल भर तक हिसाब नहीं हो पाता है। अक्तूबर से जनवरी तक अच्छा कारोबार होता है। लेकिन इस्राइल और ईरान की वजह से ऑर्डर कैंसिल हो गए। माल तैयार होकर मुंबई के बंदरगाह पर है। कुछ निर्माताओं के माल फैक्टरी से ही नहीं उठ सके, उनकी पूंजी फंस गई है।