यूपी – Bareilly News: आज सौहार्द एवं सद्भाव की खुशबू से महकेगा शहर, यहां होगा सद्भावना पुलाव का वितरण – INA

बरेली में आज शहर सौहार्द एवं सद्भाव की खुशबू से महकेगा। सभी वर्ग और संप्रदाय के लोगों से एक लाख मुट्ठी से ज्यादा चावल का सहयोग मिला है। इसे एकत्र करने के लिए एक महीने तक अमर उजाला के सद्भावना रथ पूरे शहर में घूमे। अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों और शहर के गण्यमान्य लोगों के साथ संवाद भी आयोजित किए गए। इससे निर्मित सद्भावना पुलाव का आज शहर में 52 स्थानों पर वितरण किया जाएगा।

अमर उजाला के इस आयोजन का उद्देश्य शहरवासियों के बीच सौहार्द की भावना को मजबूत करना है। शहरवासियों के सहयोग से ही यह संभव हो पा रहा है। इस कार्यक्रम में हर वर्ग व समुदाय के लोगों के साथ सभी धर्मों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों भी शामिल होंगे। सभी धर्मगुरुओं के जरिये ही पुलाव बनाने की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। सद्भावना पुलाव में सृष्टिपूर्ति के शुद्ध मसालों का प्रयोग किया जाएगा।


यहां होगा सद्भावना पुलाव का वितरण
ईसाइयों की पुलिया पर मैक्स लाइफ हॉस्पिटल के पास, राजेंद्रनगर में केके हॉस्पिटल के पास, कर्मचारीनगर पुलिस चौकी के सामने, जनकपुरी में रामजानकी मंदिर के पास, डेलापीर में मंत्रा होटल के पास, पवन विहार में फर्नीचर पैलेस के पास, किला क्रॉसिंग, आनंद आश्रम, एसएलएमजी फैक्टरी, सिकलापुर ट्रांसफार्मर के पास शिव फोम शॉप, आईओसी पेट्रोल पंप प्रभा टाकीज के पास, मिनी बाइपास नम्रता डायग्नोस्टिक सेंटर के पास, महाराजा अग्रसेन पार्क, ग्रीन पार्क रोड पर अंबर होटल के पास, ईंट पजाया चौराहे पर वंश हॉस्पिटल के पास, सौ फुटा रोड पर नीलकंठ हॉस्पिटल के पास, धर्मकांटा चौराहे पर बॉम्बे होजरी के पास, चौपुला पर दीपमाला अस्पताल के पास, गांधी उद्यान, बटलर प्लाजा मेन गेट पर, आलमगिरीगंज में गट्टूमल आर्युवेद शॉप के पास, कालीबाड़ी में नोवा डायग्नोस्टिक सेंटर के पास, परसाखेड़ा में बीएल एग्रो परिसर में, एकेसी हुंडई के पास, कॉमर्शियल टोयोटा के पास, स्टेडियम रोड पर बासू आई हॉस्पिटल के पास, मनिहारों वाली गली स्थित गुरुद्वारे के पास, महानगर गेट फाउंटेन के पास, पीलीभीत बाइपास पर बजरंग ढाबे के पास, सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर पुष्पा टीवीएस शोरूम के पास, सेटेलाइट तिराहा, श्यामगंज पुलिस चौकी, रेलवे जंक्शन, पटेल चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास, नावल्टी चौराहा, कुतुबखाना में घंटाघर के पास, बड़ा बाजार में हकीम रामजी मल की दुकान के पास, साहूकारा फाटक पर नीलम ज्वैलर्स के पास, अलखनाथ मंदिर, बांके की छावनी में महेंद्र गायत्री अस्पताल के पास, बिहारीपुर ढाल पर आदर्श इलेक्ट्रॉनिक्स फूल मार्केट के पास, त्रिवटीनाथ मंदिर, मॉडल टाउन गुरुद्वारा, आईवीआरआई मेन गेट, डेलापीर पेट्रोल पंप के पास, जगतपुर पुलिस चौकी, बीआई बाजार में गेरा मिठाई की दुकान के पास, मूर्ति नर्सिंग होम चौराहा, वनखंडीनाथ मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर के पास, संजयनगर में सेक्रेड हर्ट स्कूल के पास।


शुक्रवार को भी घूमा रथ, लोगों ने दान किए चावल
उमर उजाला का सद्भावना रथ शुक्रवार को भी शहर में घूमा। माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चावल का दान किया। इस दौरान प्रबंधक डॉ. सौरभ अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्रियंका सरकार व स्टाफ ने भी सहयोग किया। सुभाषनगर में आस संस्था की अध्यक्ष समयुन खान, पूर्व पार्षद आलोक तायल, हिमांशी शर्मा, पार्षद बृजेश पाल, अब्दुल जब्बार, नसीर अहमद, इसराफील खान, रश्मि, गौरव दत्त, हरप्रीत सिंह गोलू, अर्जुन कश्यप, समीर सोलंकी, मोहम्मद साजिद, संजीव कुमार, मुकीम खान, मबीन, असलम, राजीव
सिंह ने चावल दान किया। इधर, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी चावल दान करने के लिए अमर उजाला कार्यालय पहुंचे। इसमें जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला महामंत्री अनुज गुप्ता, महानगर महामंत्री विक्की बग्गा, जिला कोषाध्यक्ष परविंदर पाल सिंह, जिला युवा अध्यक्ष रिषभ अग्रवाल, महानगर युवा अध्यक्ष मंजीत सिंह, जिला मंत्री अशोक सिंह, महानगर उपाध्यक्ष मोनू ठाकुर, महानगर उपाध्यक्ष संजय कटिहा, असीम जौहरी आदि शामिल रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button