खबर शहर , काशी में भी होगी मखाने की खेती: दरभंगा से आएगा बीज, 10 हेक्टेयर में की जाएगी खेती; किसानों ने कराए पंजीकरण – INA
वाराणसी जिले के किसान अब मखाने की फसल भी तैयार करेंगे। पहली बार इसकी खेती करवाने की तैयारी है। इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उनको 10 हेक्टेयर में खेती करवाने के लिए बीज दिया जाएगा।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत दूसरे प्रांतों में होने वाली फसलों को भी यहां उगाया जा रहा है। पिछले साल बरसाती प्याज, स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू हुई थी। इस बार मखाने व पान की खेती शुरू कराई जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि पहली बार 10 हेक्टेयर में मखाने की बुआई कराई जाएगी। जिन किसानों के पास तालाब है, वे इसको लगा सकते हैं। पंजीकरण शुरू हो गया है। अभी 10 किसानों ने पंजीकरण कराया है।
उन्होंने बताया कि अक्तूबर में ट्रेनिंग दी जाएगी। मखाना अनुसंधान संस्थान (दरभंगा, बिहार) से बीज मंगाया जाएगा। एक हेक्टेयर में 80 किलो से एक क्विंटल बीज और 80 हजार रुपये की लागत लगेगी। इसमें से 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।
पहली बार शुरू हुई पान की भी खेती