खबर शहर , Varanasi Traffic Plan: कैंट से इंग्लिशिया लाइन तक सड़क की बाईं लेन 5 से 7 फीट होगी चौड़ी, ध्वस्त होगा अतिक्रमण – INA
कैंट रेलवे स्टेशन के सामने रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तिराहा तक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने नया एक्शन प्लान बनाया है। इसके तहत कैंट रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तिराहा तक सड़क की बाईं लेन पांच से सात फीट तक चौड़ी की जाएगी। इस सड़क से रोजाना करीब एक लाख वाहन गुजरते हैं। जल्द ही पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की टीम अतिक्रमण ध्वस्त करेगी। साथ ही प्रगति रिपोर्ट एक सप्ताह में पुलिस आयुक्त को देगी।
कैंट रेलवे स्टेशन के सामने रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तिराहा तक रोजाना भीषण जाम लगता है। इसकी अहम सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब तरीके से ऑटो और ई-रिक्शा के खड़े होते हैं। बाईं लेन पर दुकान और होटल संचालकों का अतिक्रमण है।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन के अफसरों की टीम के साथ सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। सड़क की बाईं और संकरी लेन से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया है, फिर सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके बाद चारपहिया, तीनपहिया और दोपहिया वाहनों की अलग-अलग लेन निर्धारित की जाएगी। साथ ही ऑटो और ई-रिक्शा के लिए जगह चिह्नित की जाएगी। बैरियर की मदद से व्यवस्था बनाई जाएगी।
इंग्लिशिया लाइन तिराहा से लहरतारा तक हटेगा अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाना और सड़क खाली कराना रूटीन का हिस्सा