खबर शहर , हद है : सेल्फी प्वाइंट बनकर रह गया भैसही पुल, मऊ से गाजीपुर जाने के लिए बनी थी सड़क; वन विभाग न रोका काम – INA
मऊ जिले में दो जिलों को दूरी कम करने के लिए एक दशक पहले भैसही नदी पर पुल बनाया गया। लेकिन एप्रोच मार्ग न बनने से यह सेल्फी प्वाइंट बन कर रह गया है।
दरअसल वनदेवी धाम के जंगल से एप्रोच मार्ग गुजरना हैं, जिसको लेकर पुल बनने के बाद वन विभाग ने इस पर आपत्ति लगाकर काम रुकवा दिया था, इसके बाद कार्यदायी संस्था ने दूसरे हिस्से यानी गाजीपुर जिले की तरफ पुल को जोड़ने के लिए एप्रोच मार्ग बनवा दिया। लेकिन मऊ जिले के हिस्सा का एप्रोच मार्ग आपत्ति के चलते अब तक अधूरा हैं। ऐसे में यह पुल बनने के बाद भी बीते एक दशक से निरर्थक साबित हो रहा है।
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित पौराणिक स्थल मां वनदेवी धाम मंदिर मऊ-गाजीपुर बॉर्डर पर स्थित है। यहां पूर्वांचल सहित विभिन्न प्रदेशों के लोग पूजन अर्चन करने आते हैं।