यूपी – Mainpuri News: तेजी से बढ़ रहा बुखार का प्रकोप… जिला अस्पताल में 29 मरीज किए गए भर्ती; ओपीडी में पहुंचे 1045 – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। शनिवार को अस्पताल में बुखार से पीड़ित 29 मरीज भर्ती कराए गए। सांस लेने में दिक्कत के चलते सात मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।

महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखी गई। अस्पताल की ओपीडी में 1045 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। बुखार से पीड़ित 29 मरीजों को डॉक्टरों की सलाह पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। सांस लेने में दिक्कत के चलते सात मरीज मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए। 

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जे.जे राम का कहना था वर्तमान में वायरल के मरीजों की संख्या अधिक है। लोक उमस और गर्मी के कारण वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि बुखार आने पर लापरवाही न करें तुरंत उपचार लें। तीन दिन तक लगातार बुखार आने पर जांच अवश्य कराएं। सीएमएस डॉ. मदनलाल ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल में बुखार को 95 मरीजों की जांच कराई गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button