खबर शहर , Agra News: मौसम की मार, गांव-गांव में चर्मरोग का वार – INA
कासगंज। जिले में मौसम की मार का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गांव-गांव चर्म रोग फैल रहा है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में सबसे अधिक 324 मरीज चर्मरोग से पीड़ित होकर पहुंचे। आठ स्वास्थ्य केंद्रोें पर चिकित्सकों की कमी से मरीजों को दिक्कतें हुई।
पवसरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोएब खान एवं आयुष चिकित्सक सीमा वर्मा ने मरीजों का उपचार किया। इस केंद्र पर 139 मरीज आए। बिड़ला नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. योगेश वर्मा ने 132 मरीजों का परीक्षण किया। फार्मासिस्ट नवीन सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा 29 ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला आयोजित हुए।
इनमें से 21 पर ही चिकित्सक मौजूद रहे। मेला में कुल 1132 मरीज आए। इनमें 427 प़ुरुष, 462 महिलाएं व 242 बच्चे शामिल रहे। इनमें 324 मरीजों में चर्मरोग की शिकायत पाई गई। 134 मरीज बुखार की शिकायत लेकर आए। इनमें से लक्षण के आधार पर 31 की मलेरिया व नौ मरीजों की डेंगू जांच की गई। इनमें कोई संक्रमित नहीं मिला। 16 मरीजों ने लिवर संबंधी शिकायत बताई। 126 मरीजों ने पेट, 73 मरीजों ने सांस की दिक्कत बताई। 19 मरीजों की हेपेटाइटिस बी, 21 मरीजों ने शुगर, 12 मरीजों ने ब्लड प्रेशर की जांच कराई। 22 गर्भवती महिलाओं ने प्रसव पूर्व जांच कराई। 6 मरीजों में खून की कमी मिली।एक मरीज में टीबी के लक्षण मिले। आठ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।