यूपी – UP News: 15 लाख की रिश्वत मांगने वाले लेखपाल पर गिरी गाज, जमीन मामले का निपटारा करने को मांगे थे पैसे – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में किसान ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में चकबंदी लेखपाल की शिकायत की थी। जमीन के मामले का निपटारा करने के लिए 15 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। दोनों की बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अमर उजाला में सोमवार के अंक में समाचार प्रकाशित हुआ। इस पर संज्ञान लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
मामला जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव शाहनगर टिमरुआ का है। तहसील में चकबंदी लेखपाल मुकेश कुमार पर जमीन के मामले को रफा-दफा करने के लिए 15 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप किसान भगवानदास ने लगाया था। इसके मुताबिक लेखपाल ने भगवानदास से उनकी पांच बीघा जमीन के मामले को रफा-दफा करने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की थी।
फोन पर दोनों की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। ऑडियो में लेखपाल भगवान दास को धमकी देते हुए कह रहा है कि यदि पैसा नहीं दिया तो एफआईआर दर्ज कराकर एंटी भू-माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।