यूपी – Kanpur: दिल का दौरा पड़ने से गणितज्ञ अनुराग बिश्नोई का मेदांता में निधन – INA
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित की तैयारी कराने वाली विश्नोई क्लासेस के शिक्षक अनुराग विश्नोई (59) का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता में निधन हो गया है। कुछ दिन पहले बेटी के पास कनाडा गए थे। वहीं उनके पैर में चोट लग गई थी। कानपुर लौटने पर तकलीफ बढ़ने पर इलाज के लिए बीते दिनों उन्हें सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सेहत में सुधार न होने पर परिजन गुरुवार को एअर लिफ्ट की मदद से उन्हें मेदांता गुरुग्राम ले गए थे। जहां उपचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 2007 में उनके साथ पढ़ाने वाले शिक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि पीपीएन डिग्री कॉलेज में गणित के प्रोफेसर रहे आरजी गुप्ता के तीन बेटों में अनुराग सबसे बड़े थे। वह छोटे भाई आशीष के साथ काकादेव में कोचिंग पढ़ाते थे। अनुराग ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया था, जबकि मास्टर्स की डिग्री अमेरिका की यूनिवर्सिटी से ली थी। उनका पार्थिव शरीर रविवार देर रात काकादेव स्थित आवास पहुंचेगा। रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।