यूपी – काशीवासियों ध्यान दें: लोलार्क कुंड में स्नान पर्व पर आज रात से कल रात तक अस्सी की ओर नहीं जाएगा कोई भी वाहन – INA
लोलार्क कुंड में सोमवार को स्नान पर्व के मद्देनजर अस्सी, भदैनी और शिवाला क्षेत्र में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके मद्देनजर रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की रात 10 बजे तक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि वह रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।
ये है ट्रैफिक व्यवस्था
- लंका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से किसी भी वाहन को अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को पद्मश्री चौराहा और रविदास गेट रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- नगवा चौराहे से किसी भी वाहन को रविदास पार्क व अस्सी घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर व रविदास गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- पद्मश्री चौराहा से किसी भी वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा। वाहनों को ब्रॉडवे होटल और दुर्गाकुंड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- शिवाला मोड़ से किसी भी वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा। वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा और पद्मश्री चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- ब्रॉडवे होटल से किसी भी वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को रवींद्रपुरी कॉलोनी रोड व विजया माल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- सोनारपुरा से किसी भी वाहन को अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को गोदौलिया चौराहा/ब्रॉडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- गोदौलिया चौराहा से किसी भी वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
नो व्हीकल जोन