यूपी- साधु के भेष में आया लुटेरा, महिला को बेहोश किया और बांध दिए हाथ-पैर; फिर लूटा – INA
उत्तर प्रदेश बरेली के सिरौली में दिनदहाड़े एक महिला से साधु के भेष में आए लुटेरे ने जमकर लूटपाट की है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लूटपाट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. महिला ने बताया कि लुटेरे ने उसके हाथ-पैरों को बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
महिला से लूटपाट का पूरा मामला थाना सिरौली क्षेत्र के गुरबा गांव का है. जहां रविवार की सुबह नो बजे बाबा के भेष में आए एक लुटेरे ने घर में अकेले देख महिला लक्ष्मी देवी पत्नी सुनील मौर्य से भिक्षा में आटा मांगा. जिसके बाद महिला साधु के भेष में आए लुटेरे को आटा देने आई, लेकिन उसी दौरान महिला के अकेली होने का फायदा उठाते हुए लुटेरे ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वह बेहोश हो गई.
12 हजार रुपए लेकर फरार हुआ लुटेरा
महिला के बेहोशी की फायदा उठाते हुए लूटेरे ने महिला के दोनो हाथ पैरों को बांध दिया. जिसके बाद लुटेरे ने महिला के मुंह में अखबार भी ठूंस दिया. जिससे की होश में आने के वावजूद भी महिला हल्ला न मचा पाए. इसके बाद लूटेरा घर में रखा हुआ बारह हजार रुपए कैश और सोने चांदी के आभूषण लूट कर मौके से फरार हो गया. खेत पर काम कर रहे पति सुनील जब वापस अपने घर लौटा तो उसने देखा कि घर के दरवाजे पर आटा बिखरा हुआ पड़ा है.
CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
जब पति घर के अंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि उसकी पत्नी लक्ष्मी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई. उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे है. पति ने तुरंत की घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गई और वह घर की जांच पड़ताल में जुट गई. आरोपी क पता लगाने के लिए पुलिस घर के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुटी गई है. दिनदहाड़े लूट जैसी घटना का होना सिरौली पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रही है.
घटना के बाद से डरी सहमी है महिलाएं
घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मोहल्ले की महिलाएं अपने घरों से बाहर नहीं आ रही है. अकेले होने पर महिलाएं घर में ताला लगा कर रख रही है. उनका कहना है कि जिस तरह से इलाके में एक महिला के साथ हाथ-पैर बांधकर लूटपाट की गई है. ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है. इसलिए महिलाएं डरी और सहमी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Source link