खबर शहर , IIT Kanpur: सस्टेनेबल एनर्जी की थीम पर होगा अंतराग्नि, सिंगल यूज प्लास्टिक रहेगी बैन – INA
आईआईटी कानपुर का वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव अंतराग्नि इस बार सस्टेनेबल एनर्जी की थीम पर होगा। 17 अक्तूबर से चार दिन चलने वाले कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन रहेगा। वहीं, अंतराग्नि में बायोडिग्रेडेबल उत्पाद इस्तेमाल होंगे। पिछले साल के बचे हुए सामान से महोत्सव में सजावट होगी। यह जानकारी अंतराग्नि के फैकल्टी चेयरमैन प्रो. अर्क वर्मा, मीडिया हेड भूपेश कुमार व अमन खिलानी ने प्रेस वार्ता में दी।
बताया कि विभिन्न देशों कि सांस्कृतिक यात्रा ‘ए सिक्रेटिक जॉट’ के साथ प्रस्तुति की जाएगी। अंतराग्नि के 59वें संस्करण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऋतंभरा फैशन शो के साथ सिंक्रोनिसिटी रॉक संगीत, बैटल अंडरग्राउंड, स्ट्रीट प्ले, स्टेज प्ले, माइम सहित बैंड प्रतियोगिता जुनून और डीजे वार के साथ होगी। 17 को रॉक नाइट और ऋतंभरा के प्री-फैशन कार्यक्रम होगा। 18 अक्तूबर को इंडिया इंस्पायर्ड कार्यक्रम के तहत सिनेमा : केवल मनोरंजन का एक साधन या सामाजिक परिवर्तन विषय पर अतुल तिवारी, तिग्मांशु धूलिया, सुहैल तातारी और मेघना मलिक जैसे व्यक्तित्व फिल्म की परिवर्तनकारी शक्ति पर गहन चर्चा करेंगे। 19 अक्तूबर को प्रो. निशीथ श्रीवास्तव और अर्नब भट्टाचार्य भारतीय भाषाओं में तकनीक नवाचार का सत्र करेंगे। 20 अक्तूबर को कार्यक्रम की समाप्ति बॉलीवुड नाइट के साथ होगी।