खबर शहर , Agra News: मोहिनी हत्याकांड के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, बंद रहा बाजार – INA
कासगंज। अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड के विरोध में हिंदू संगठनों के साथ सामाजिक व महिला संगठनों ने रविवार को धरना देते हुए प्रदर्शन किया। संगठनों के आह्वान पर दोपहर तक बाजार भी बंद रहा। इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई। दोपहर में धरना देने के बाद सभी लोग जुलूस के रूप में गांधी पार्क तक आए। यहां एसडीएम को इस प्रकरण की जांच करा सही दोषी को अतिशीघ्र दंड दिलाने की मांग की गई।
हिंदू संगठनों ने शनिवार को शहर का बाजार बंद रखने का आह्वान किया था। इस पर रविवार को सुबह ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के साथ महिलाएं बारहद्वारी पर एकत्रित हो गईं। यहां खुली दुकानें बंद कराई गईं। इस पर पदाधिकारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इससे एकत्रित अन्य लोगों व महिलाओं ने यहीं धरना शुरू कर दिया। यहां पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित किया।
करीब 11:30 बजे धरना समाप्त हुआ और सभी महिला-पुरुष जुलूस के रूप में योगी बाबा बुलडोजर लाओ, दोषियों को कड़ी सजा दो का नारे लगाते हुए बारहद्वारी से प्रभु पार्क तक आए। यहां मोहिनी तोमर हत्याकांड मामले की जांच कराकर सही दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, परिवार को उचित न्याय व सुरक्षा, आर्थिक सहायता आदि मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी, बजरंग दल विभाग संयोजक अंब्रीश वशिष्ठ, विहिप विभाग संगठन मंत्री सुशील, विहिप जिलाध्यक्ष प्रमोद साहू, जिला मंत्री नवीन सक्सेना, जिला विद्यार्थी प्रमुख राजीव, जिला संयोजक मातृशक्ति आशा सिसौदिया, विनय राज पन्नू, जगदीश विरथरे, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र बौहरे आदि मौजूद रहे।
इन क्षेत्रों में बाजार बंद रहा
बाजार बंदी के दौरान बारहद्वारी, घंटाघर, गंदा नाला, नदरई गेट, सहावर गेट, बिलराम गेट, लक्ष्मीगंज, सोरों गेट आदि का बाजार बंद रहा। धरना समाप्त होने और एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद मुख्य बाजार की भी सभी दुकानें खुल गईं।