यूपी – हाथरस हादसा: नाजिम पूछ रहा कि अम्मी और भाई कहां हैं….रिश्तेदार क्यों आ रहे हैं – INA

नगला भुस बाईपास पर दो दिन पूर्व हुए हादसे में जान गंवाने वाली सासनी के गांव मुकुंदखेड़ा निवासी खुशबू के छह वर्षीय बड़े बेटे नाजिम को अब होश आ गया। वह पूछ रहा है कि अम्मी और भाई कहां है। घर पर रिश्तेदार क्यों आ रहे हैं, लेकिन परिवार के लोग उसकी हालत को देखते हुए उसे अभी तक नहीं बता रहे कि उसकी अम्मी और छोटा भाई अब दुनिया में नहीं रहे। मां-बेटे की मौत से परिवार का माहौल गमगीन है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व गांव मुकुंद खेड़ा निवासी राजुद्दीन व हाशिम की दादी अंगूरी के चालीसवां में शामिल होने के लिए दोनों भाइयों की ससुराल गांव सैमरा से मालवाहक वाहन से काफी लोग आए थे। नाजिम अपनी मां खुशबू और चार वर्षीय छोटे भाई उजैब के साथ ननिहाल जाने के लिए निकला था। करीब 45 मिनट बाद खबर आई कि नगला भुस बाईपास के निकट उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में नाजिम की मां खुशबू और भाई उजैब की मौत हो गई, जबकि नाजिम घायल हो गया। 

घटना के बाद से गांव और नाजिम के परिवार में शोक का माहौल है। दो दिन से घर पर रिश्तेदारों की आवाजाही चल रही है। घर पर सभी गुमसुम बैठे हैं। नाजिम के दादा नसीब खान बदहवास हैं। उनका कहना है कि खुशबू छह वर्ष के नाजिम को अपनी आखिरी निशानी के तौर पर छोड़कर चली गई। मैं इसकी अच्छी तरह से देखभाल करूंगा। खुशबू के पति हासिम का भी पत्नी के गम में रो-रोकर बुरा हाल है। हासिम बार-बार यही कह रहे हैं कि अल्लाह ने मेरे साथ अन्याय किया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button