यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की प्रमुख खबरेंः डॉक्टर से मांगी 50 लाख की रंगदारी, लूट के आरोप में आठ के खिलाफ केस – INA

भरलाई, शिवपुर रेलवे फाटक निवासी डॉ. अमित कुमार सिंह को जमीन बेचने वालों ने ही उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। इसके साथ ही जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने देने के लिए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के आधार पर शिवपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

डॉ. अमित के अनुसार, उनकी मां शीला सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व भरलाई में बड़ागांव थाना के चतुरपुर गांव निवासी कैलाशनाथ मिश्र, माताभीक मिश्र, नरेंद्र मिश्र और योगेंद्र मिश्र से जमीन खरीदी थीं। उनकी मां की अब मृत्यु हो चुकी है और वह पेशे से चिकित्सक हैं। उन्हें अपने अधिवक्ता के माध्यम से जानकारी हुई कि विपक्षीगण कागजों में हेरफेर करके अपने अंश से अधिक की संपत्ति उन्हें व उनके अतिरिक्त कई लोगों को बेचे हैं। 

विपक्षीगण वर्तमान में भरलाई में ही रहते हैं। उनके परिवार का एक मनबढ़ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा कहता है कि जमीन पर काम करना है तो 50 लाख रुपया दे दो। नहीं तो जान से मरवा दूंगा। इस संबंध में शिवपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट, चार पर मुकदमा

चौबेपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर भभियार में रविवार को रास्ते के विवाद को लेकर महिला की पिटाई कर दी गई। पीड़िता ने थाने में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता माला गुप्ता का आरोप है कि गांव के राजेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, धीरज गुप्ता व मातबर दोपहर के समय घर पहुंचे और लाठी डंडे से पिटाई की।


जमीन विवाद को लेकर भाइयों में मारपीट, मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए। पीड़ित दिलीप का आरोप है कि भाई मनोज पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा कर रहा है। विरोध करने पर मनोज और उसके बेटे धमकी दे रहे हैं। एडीसीपी गोमती से गुहार लगाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

अलग-अलग सड़क हादसे में महिला समेत तीन घायल
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव के पास हाइवे पर रविवार दोपहर कार की चपेट में आने से संतोष कुमार (28) व विमला देवी (48) घायल हो गई। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। प्रयागराज के फाफामऊ निवासी दोनों का उपचार चल रहा है।

दूसरी तरफ क्षेत्र के भिखारीपुर मार्ग पर शाम के समय बाइक सवार सड़क किनारे पत्थर से टकराकर घायल हो गया। छोटी खजुरी गांव निवासी कमलेश यादव (30) को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

पत्नी की पुलिस से गुहार, पति को खोजकर लाएं
श्यामापुरी, मीरापुर बसहीं की रहने वाली नाजिया परवीन ने शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दीपक सिंह गत तीन अप्रैल की रात घर से अदो सूटकेस, दो लैपटॉप, मोबाइल फोन, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, नकदी और डेबिट कार्ड वगैरह लेकर निकले। इसके बाद से उनका पता नहीं लगा। ससुराल में उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। पुलिस से उन्होंने मांग की है कि दीपक सिंह की तलाश करवाएं और वह उन्हें ससुराल से अलग लेकर रहें।


दो बार पीटे और दी जान से मारने की धमकी
बाजार कालिका गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने कपसेठी थाने की पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसके गांव के कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ बबलू, विमल कुमार गुप्ता उर्फ डब्ल्यू सहित तीन लोग बीते 23 अगस्त की रात उसके घर आकर मारपीट और गालीगलौज किए। तीनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। 30 अगस्त को मछली मारने का आरोप लगाते हुए तीनों ने फिर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

रास्ते में रोककर छेड़खानी, गालीगलौज
चोलापुर थाना क्षेत्र के जमुनी गांव की एक विवाहिता ने कपसेठी थाने की पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि कपसेठी थाना क्षेत्र के हित्तापुर गांव का प्रदीप कुमार पटेल ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर प्रदीप ने उसे जातिसूचक गाली दी। पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बिल्डिंग एग्रीमेंट कर पैसा लेकर की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
मानस नगर, दुर्गाकुंड के रहने वाले गोविंद केजरीवाल की शिकायत पर लंका थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में लंका के श्रीनाथ खंडेलवाल और कबीरचौरा निवासी तीन भाई आशुतोष अग्रवाल, अश्विन अग्रवाल व अमृत अग्रवाल शामिल हैं।

गोविंद केजरीवाल ने पुलिस को बताया कि वह सिद्धि विनायक इंफ्रॉहोम के निदेशक हैं। श्रीनाथ खंडेलवाल ने अपनी जमीन में बहुमंजिली इमारत के निर्माण के लिए उनसे एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट के बाद 50 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी दिया गया। इसके बाद 15 लाख 50 हजार रुपये और दिया गया। इसके बाद जिस जमीन पर इमारत बननी थी उसका दानपत्र विलेख श्रीनाथ ने आशुतोष, अश्विन और अमृत के नाम बनवा दिया। अब श्रीनाथ से 65 लाख 50 हजार रुपये मांगने पर धमकी दी जा रही है। इस संबंध में लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


नानी की डांट से क्षुब्ध होकर घर से चली गई
बड़ागांव के नामापुर गांव स्थित ननिहाल में रह रही 16 वर्षीय किशोरी नानी की डांट से क्षुब्ध होकर छह सितंबर को दोपहर में घर से निकल गई। काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं लगा। किशोरी की नानी मीरा देवी ने बड़ागांव थाने में नातिन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

ट्रेन के . कूदकर जान दी
रोहनिया के जफराबाद गांव के सामने एक व्यक्ति ने विभूति एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने से उसका शव क्षत-विक्षत हो गया था। सूचना पाकर पहुंची रोहनिया थाने पुलिस शव की पहचान नहीं करा सकी। 

कुआं से निकाली गई ब्रह्म बाबा की मूर्ति
रोहनिया के कृष्णा नगर, दरेखू में शनिवार को शाम अराजकतत्वों ने ब्रह्म बाबा की मूर्ति को उखाड़कर कुएं में फेक दिया था। स्थानीय लोगो की सूचना पर रोहनिया थाने की पुलिस पहुंची। रात का समय होने के कारण कोई कुएं में नहीं उतरा। रविवार की सुबह फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस फिर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से कुएं से ब्रह्म बाबा की मूर्ति को बाहर निकाला गया और मंदिर में स्थापित किया गया। 


कैंट स्टेशन पर अंग्रेजी शराब की तस्करी में आरोपी गिरफ्तार
कैंट जीआरपी ने रविवार को अवैध शराब तस्करी के आरोपी को प्लेटफार्म संख्या नौ से गिरफ्तार किया। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपाल कुमार निवासी बिहार अरवल के रामपुर निवासी के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 

लोको पायलटों को बैठने के लिए कैंट स्टेशन पर जगह नहीं
लोको पायलटों को कैंट स्टेशन पर बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के लिए कोई खास सुविधाएं नहीं है। आईआरईएफ के केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक समेत अन्य रेल अधिकारियों को भी पत्र देकर लोको पायलटों को जल्द सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है। 

पुलिस फोर्स की मौजूदगी के कारण विरोध दर्ज नहीं करा सके व्यापारी
मंडुवाडीह चौराहे के चौड़ीकरण के तहत मजार की तरफ टूटी दुकानों के 43 दुकानदार रविवार की शाम 5 बजे चौराहे पर इकट्ठा हुए। लेकिन, पुलिस फोर्स की मौजूदगी के कारण विरोध दर्ज नहीं करा सके। दुकानों के टूटने को लेकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। बावजूद मंडुवाडीह व्यापार मंडल के व्यापारी नजर नहीं आए। सिर्फ मजार के पास टूटी हुई दुकानों के दुकानदार ही चौराहे पर पहुंचे और पुर्नस्थापना की मांग की।

पिछले दिनों मंडुवाडीह व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने ऐलान किया था कि रेडियस को लेकर प्रस्तावित चौड़ीकरण के विरोध में चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। चौराहे पर फोर्स इकट्ठा देख व्यापारियों का दल नहीं आया। वहीं, मजार के पास टूटी दुकानों के दुकानदारों ने पुनर्स्थापना की मांग की। इस बीच अनिल राजभर, दीप सोनकर,जावेद, मुन्ना आदि रहे।


हर छात्र को इंटर्नशिप के माध्यम से कुशल बनाएं
बीएचयू के कृषि अर्थशास्त्र विभाग और शिक्षा-संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। रविवार को मुख्य अतिथि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय विलासपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि एनईपी में भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश करते हुए अच्छा नागरिक तैयार करना है।

हर छात्र को इंटर्नशिप के माध्यम से कुशल बनाना है। उच्च शिक्षा की मौजूदा मूल्यांकन पद्धति भी बदलने की जरूरत है। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेंद्र मणि ने कहा कि नाबार्ड कृषि व्यवसाय और नवाचार को अपने इंक्यूबेशन सेंटर एंड एग्रीबिजनेस क्लीनिक के माध्यम से प्रोत्साहित कर रहा है। अध्यक्षता अंतरविश्वविद्यालय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने की। उन्होंने शोध एवं शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार के लिए आईयूसीटीई की ओर से संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष एचपी सिंह ने स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. राकेश सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। 


आठ के खिलाफ छेड़खानी और लूट के आरोप में मुकदमा
बड़ागांव के बैजलपट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला का आरोप है कि हमलावर मारने-पीटने के बाद दो लाख रुपये, मंगलसूत्र व अंगूठी छीन लिए और उसके साथ छेड़खानी की।

बड़ागांव थाने की पुलिस ने तहरीर पर विपक्ष के आठ आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, छेड़खानी, लूट सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। महिला के अनुसार उनके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। उसी दौरान दूसरे पक्ष के जितेंद्र, विजेंद्र, सुनील, अनिल, आकाश, सुनीता, खुशबू और नंदिनी ने उनके साथ मारपीट और छेड़खानी की। इसके बाद उनकी नकदी और गहने लूट लिए। 

पांच बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा
बड़ागांव। लूट सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले पांच बदमाशों के खिलाफ बड़ागांव थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसओ बड़ागांव अजय कुमार पांडेय की तहरीर के आधार पर की गई है। एसओ बड़ागांव ने बताया कि जनपद स्तर पर अपराध करने वाले इस गिरोह का सरगना रसूलपुर गांव निवासी प्रिंस गुप्ता है। उसके गिरोह के बदमाशों में कृष्णापुर कला गांव का प्रेमनाथ पटेल, सालिवाहनपुर गांव का अमित सिंह व मोनू यादव और दयालपुर खुर्द गांव का शिवपूजन मिश्र शामिल है। पांचों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 


लाठी से वार कर घायल किया, तीन पर मुकदमा
पांचों शिवाला के पास मनबढ़ युवकों ने बाइक से घर जा रहे युवक को लाठी-डंडा से मार कर घायल कर दिया। घायल रसूलपुर गांव निवासी पंकज सिंह ने बताया कि वह तरना में नौकरी करता है। शनिवार की शाम वह ड्यूटी के बाद वह अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में मिट्ठू, आफताब और एक अज्ञात व्यक्ति ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। 

गंगा में कूदी युवती, मल्लाहों और एनडीआरएफ ने बचाया
वाराणसी के मानमंदिर घाट पर खड़ी एक नाव से रविवार की सुबह एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद मल्लाहों और 11 एनडीआरएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया। पूछताछ में सामने आया कि 20 वर्षीय युवती बघवानाला, हुकुलगंज की रहने वाली है। दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया। 

घरेलू कलह से आजिज आकर बुजुर्ग ने तेजाब पिया
रामनगर के गोलाघाट निवासी कन्हैया (65) घरेलू कलह से आजिज कर रविवार की दोपहर तेजाब पी लिया। बुजुर्ग को रामनगर स्थित एलबीएस अस्पताल से बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोलाघाट निवासी गुरुचरण उर्फ पप्पू ने बताया कि उसे पिता के तेजाब पीने की जानकारी दोपहर में हुई। इस वह अपने पिता को एलबीएस अस्पताल ले गया।

सीएमएस डॉ. गिरीश द्विवेदी के निर्देश पर उसके पिता को वॉर्ड में भर्ती किया गया। इलाज के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो बीएचयू रेफर किया गया। उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। बुजुर्ग का बहू और बेटे से झगड़ा होता रहता है। इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।


महेशपुर में स्कूटी सवार के हेलमेट पर टूटकर गिरा तार, सीट जली
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के भिटारी में रविवार की दोपहर में बिजली का तार टूटकर स्कूटी सवार के हेलमट से टकराकर दूसरी ओर जा गिरा। इससे स्कूटी की सीट जल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पर करीब आधे घंटे बाद बिजली काटी गई।

लहरतारा बौलिया चौराहे से . जीटी रोड के पास महेशपुर से भिटारी जाने वाले रास्ते पर दोपहर करीब 12 बजे अचानक पोल से तार टूटकर गिर गया। जब यह घटना हुई तो उधर से लकड़ी का काम करने वाले कारीगर राजेंद्र विश्वकर्मा उधर से गुजर रहे थे। तार उनके हेलमेट पर गिरकर छिटककर सीट पर जा गिरा। इससे स्कूटी की सीट में आग लग गई। 

आसपास के लोगों ने लकड़ी के डंडे की मदद से तार को किनारे किया। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए एसडीओ को फोन करने पर उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। लोगों ने बताया कि तार जर्जर होने से आए दिन टूटकर गिरता है। कई बार एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने कुछ कार्रवाई नहीं की।

भिखारीपुर में युवती ने की आत्महत्या
मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के भिखारीपुर स्थित कृष्णा विला अपार्टमेंट में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली विभा शुक्ला (28) ने रविवार की देर रात दुपट्टे को गले का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी तब हुई जब विभा की बहन हेमा बाहर से घर का सामान लेकर कमरे पर पहुंची। मृतक मूल रूप से मिर्जापुर के बरेवां, चुनार की रहने वाली थी। 

सूचना पाकर मौके पर फोरेंसिक टीम संग एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि मृतक की बहन हेमा 28 अगस्त से यहां विभा के साथ रह रही थी।


आईआईटी बीएचयू ने विकसित की उन्नत सोलर एनर्जी प्लांट की तकनीक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के शोधकर्ताओं ने सौर ऊर्जा उत्पादन में उन्नत सोलर एनर्जी प्लांट की नई तकनीकी खोजी है। नई डिजाइन का यह सोलर प्लांट पहले से चले आ रहे सोलर प्लांट से कम लागत में अधिक बिजली उत्पादन करेगा।

रिसर्च टीम का नेतृत्व कर रहे मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक इस नवीन सोलर चिमनी पॉवर प्लांट डिजाइन में विशेष रूप से निर्मित इनलेट आकार और संकुचित कलेक्टर शामिल है। इससे वायु प्रवाह बढ़ता है, जिससे टरबाइन की गति और बिजली उत्पादन में वृद्धि होती है।

साथ ही, अनुकूलित वायु प्रवाह गति के साथ, यह नया डिजाइन ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के गांवों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। समान लागत पर अधिक बिजली उत्पादन के कारण यह पारंपरिक सोलर चिमनी पॉवर प्लांट की तुलना में अधिक किफायती है।

एमए अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा 11 को
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में एमए चतुर्थ सेमेस्टर अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी। छात्र-छात्राओं को सुबह नौ बजे प्रवेश पत्र और रिसर्च प्रोजेक्ट के साथ विभाग में उपस्थित होना होगा। यह जानकारी कॉलेज ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है। 


एनपीएस-यूपीएस के विरोध में 26 को निकलेगा कैंडल मार्च जुलूस
पुरानी पेंशन बहाली की मांग और एनपीएस-यूपीएस के विरोध में 26 सितंबर को कैंडल मार्च जुलूस निकाला जाएगा। फ्रंट अगेस्ट एनपीएस इन रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे एनईआर रेलवे मेंस कांग्रेस और आईआरईएफ की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी समेत तीन मंडलों में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया जाएगा। रविवार को आईआरईएफ के केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि मुख्यालय, मंडल और सभी शाखाओं में रेल कर्मी विरोध दर्ज कराएंगे। 

लायंस क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
लायंस क्लब काशी की ओर से अंधरापुल स्थित एक होटल में रविवार को शिक्षक सम्मान दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के संस्थापक कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देता है। सम्मानित अतिथि काशी विद्यापीठ के प्रो. बृजेश सिंह ने कहा कि गुरु के बिना समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। समारोह में दोनों अतिथियों को सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब के अध्यक्ष असीम वर्मा, निर्देशक लायन अनिल वर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से बीपी श्रीवास्तव, राममोहन गुप्ता, पंकज मौर्या, अलंकार अग्रवाल, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन पीयूष वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार ने किया। 


आपसी खींचतान के चलते नगर आयुक्त ने व्यवस्था में किया बदलाव
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच आपसी खींचतान का असर रुटीन के कामकाज पर पड़ने लगा है। पिछले दिनों दो अधिकारियों के बीच हुई कहासुनी और हाथापाई का मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के लिए नगर आयुक्त ने व्यवस्था में बदलाव किया है। पहले फागिंग का कार्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले था। अब नगर आयुक्त ने सभी जोन के जोनल अधिकारियों को फागिंग कराने की जिम्मेदारी दे रखी है।

यही कारण है निजी एजेंसिंयों की मदद से सफाई व्यवस्था को बेहतर करने में नगर निगम के आला अधिकारी लगे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आपसी खींचतान का असर काम पर पड़ने की आशंका है।


लाला बाग के राजा को सुनाया सुंदर कांड का पाठ
काशी में गणेशोत्सव का उल्लास जन-जन पर नजर आ रहा है। रविवार को ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में विराजमान मुंबई के सुप्रसिद्ध लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति श्रीगणेश जी काे सुंदरकांड का पाठ सुनाया गया। विश्व कल्याण की कामना से सुंदर कांड का पारायण हुआ।

रविवार को धनंजय खुंटे महाराज ने विधिवत श्री गणेश जी का पूजन कराया। शेरवाली कोठी के अध्यक्ष सची कुमार शाह ने श्री गणेश जी की महाआरती कर समाज कल्याण की कामना की। रात्रि महाआरती आदिनाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर द्वारिकाराम महराज ने की। 

मुख्य अतिथि सची कुमार शाह ने भगवान राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। शाम को फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध एंकर शालिनी सिंह वत्स तथा डांस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि वंदना सिंह रहीं। इस दौरान मानिक राव पाटिल, संतोष पाटिल, सुहास पाटिल, आंनदराव सूर्यवंशी, अन्ना मोरे, डाॅ. कैलाश सिंह विकास मौजूद रहे। संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़ ने किया।

पं. अनंत भट्ट को वेद पंडित पुरस्कार: श्री गणेशोत्सव सेवा समिति में संदीप राव केवले ने पं. उदय कंठाले के निर्देशन में पूजा की। चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इस दौरान स्वः पं. अनिल घोड़ेकर की स्मृति में ऋग्वेद के प्रख्यात विद्वान पं. अनंत भट्ट को वेद पंडित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संचालन कुमार जोशी ने किया। शाम को आरती के बाद श्लोक प्रतियोगिता हुई।


काशी उत्सव प्रधान नगरी
विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी उत्सव की नगरी है। यहां का प्रत्येक दिवस उत्सव प्रधान है। वह रविवार को शारदा भवन के गणेशोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शलाका परीक्षा, विविध शास्त्रों में शास्त्रार्थ का आयोजन पूर्व परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ।

अध्यक्षता श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने की। इस दौरान प्रो. रमाकांत पांडेय, प्रो. हरि प्रसाद अधिकारी, डॉ. गणेश दत्त शास्त्री, डॉ. परमेश्वर दत्त शुक्ल, प्रो. कमला पांडेय, डॉ. हेमा कृष्ण मौजूद रहे। संयोजन कपिल पाठक व स्वप्निल पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरद पाठक ने दिया। 

बप्पा के आंगन बच्चों ने दर्शाया हुनर
मच्छोदरी स्थित श्री काशी विद्या मंदिर में 50 स्कूली बच्चों ने चित्रों में रंग भरे और रंगोली सजाई। श्री काशी विश्वनाथ गणपति महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को विद्वतजनों को सम्मानित भी किया गया। स्पेलिंग चैंप एवं एक मिनट शो प्रतियोगिता भी हुई। निर्णायकों में उमा शर्मा, वंदिता यादव, जानकी केशरी, जाह्नवी गुप्ता, अंजली सैनी, अंजू भारद्वाज शामिल रहीं। संस्थापक रामचरण प्रदीप मेहरोत्रा मौजूद रहे।

गणपति को अर्पित किया 22 तरह का मिष्ठान्न
लोकमान्य सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव की ओर से रविवार को प्रातःकालीन पूजन के बाद श्री प्रतिमा को मोदक सहित 22 तरह के मिष्ठान, 16 तरह की नमकीन, आठ तरह के फल, 12 तरह की सब्जियां, सात तरह का मेवा समर्पित किया गया। भोग समर्पण ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल ने किया। सायंकालीन पूजन में नरसिंहदास चांदीवाला के नेतृत्व में उपस्थित समुदाय ने सामूहिक अभिषेक एवं आरती में सहभाग किया।


सनबीम एकेडमी की सभी शाखाओं के शिक्षक सम्मानित
सनबीम एकेडमी की सभी शाखा दुर्गाकुंड, सरायनंदन, नॉलेज पार्क और सामनेघाट में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हर शाखा से दो उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया। दुर्गाकुंड शाखा में रोटरी क्लब ने प्रत्येक शाखा से एक शिक्षक को सम्मानित किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सनबीम एकेडमी के विद्यार्थियों की ओर से शिक्षकों के सम्मान में शुक्रिया गीत गाया।

समूह के सचिव जगदीप मधोक और निदेशिका पूनम मधोक ने विचार रखे। सीईओ रोहन मधोक, हेड ऑफ ऑपरेशन सलोनी मधोक, उपनिदेशक डॉ. केके पंडा, अनुज शर्मा, पंकज मिश्रा, डॉ. निशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

काशी विद्यापीठ में जागरूकता कार्यशाला 12 को
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) के प्रति जागरूकता के लिए काशी विद्यापीठ के श्री भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में 12 सितंबर को एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड उत्तरी क्षेत्र कानपुर के सहायक निदेशक विवेक कुमार बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे। इसमें संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों के साथ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य भी भाग लेंगे। यह जानकारी योजना के नोडल अधिकारी प्रो. रमाकांत सिंह ने दी है। 


कैबिनेट मंत्री ने अभियान चलाकर दिलाई पार्टी की सदस्यता
श्रम रोजगार एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को चिरईगांव क्षेत्र के उमरहां, सरैयां नंबर दो, मुस्तफाबाद व कमौली समेत आधा दर्जन गांवों में बूथ स्तर तक अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। देश में भाजपा के 19 करोड़ से भी अधिक सदस्य हैं।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष लालबहादुर पटेल, प्र्रवीण सिंह, गौरव सिंह, गणेश सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, भाजपा पदाधिकारियों ने रविवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के गांव रमना में पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मिस्ड कॉल के माध्यम से लोगों की सदस्यता दिलवाई।

सदन की बैठक में पार्षदों से मांगे गए प्रस्ताव
19 सितंबर को टाउनहाॅल में होने वाली नगर निगम सदन की बैठक के लिए पार्षदों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्रश्नकाल में पार्षदों के प्रश्नों का जवाब अधिकारी देंगे। कई कार्य अब तक पूरे नहीं होने को लेकर इस बार की सदन की बैठक में हंगामे की उम्मीद है। कई वार्डों में पेयजल और सीवर से जुड़े कार्य नहीं होने से पार्षदों में नाराजगी है। एक पार्षद ने बताया कि जलकल की ओर से अधिक समस्या आ रही है। इसे लेकर कई बार पत्र अधिकारियों को दिया गया लेकिन एक भी पत्र पर काम नहीं होने से जनता में नाराजगी है। जरूरत पड़ी तो सदन में आवाज उठाने से पीछे नहीं हटा जाएगा। 


रोटरी क्लब काशी ने शिक्षकों-चिकित्सकों को किया सम्मानित
रोटरी क्लब काशी की ओर से रविवार को अंधरापुल स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में शिक्षकों और चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष अरुण तिवारी ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों, चिकित्सकों और ऑडिटरों की भूमिका बताई। मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रो. हेमशंकर वाजपेयी ने शिक्षकों का सम्मान किया। प्रो. वाजपेयी ने कहा कि बच्चों में मानवीय संवेदना का संस्कार डालना जरूरी है।

इस दौरान डॉ. एपी राय, डॉ. जेपी सिंह, अनुपमा जायसवाल, प्रो. बृजेश जायसवाल, शालिनी कपूर, अमरेश पांडेय, नीलकांत गुप्ता, चिकित्सकीय सम्मान में प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ. विजय पराशर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीन चतुर्वेदी, मेडिसिन की डॉ. अंकिता कश्यप और क्लब के रमेश गुप्ता को सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि बीएचयू के इतिहास, कला एवं पर्यटन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल त्रिपाठी रहे। संचालन प्रवीर अग्रवाल ने किया। स्वागत सीए रमेश गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन श्याम जी रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, एजी मीना सिंह, चार्टर्ड प्रेसीडेंट डॉ. संजय गर्ग, अश्विनी श्रीवास्तव, माजिद खान, राजन जायसवाल आदि उपस्थित थे। 

वार्ड प्रवास में सुनी लोगों की समस्याएं
विधायक नीलकंठ तिवारी ने रविवार को कालभैरव वार्ड में लोगों की समस्याएं सुनी। यहां उन्होंने निरीक्षण कर स्वच्छता का जायजा लिया। गोलघर से ग्वाल दास साहू लेन, सिद्ध माता गली आदि क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया। मैदागिन के गोलघर स्थित चाय की दुकान पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। स्थानीय लोगों ने शौचालय बनवाने की मांग की, इस पर उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखा। 


खिलाड़ियों ने राइफल और पिस्टल चलाने की बारीकियां सीखीं
श्रीराजस्थान ब्राहमण मंडल काशी और शूर्टस नर्सरी एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शूटिंग कार्यशाला हुई। इसमें राजस्थानी समाज के बालक-बालिकाओं और मातृ शक्ति ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सुमेधा पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शूटर्स नर्सरी के निदेशक संतोष तिवारी ने प्रतिभागियों को राइफल और पिस्टल चलाने की बारीकियां बताईं। इस मौके पर वेदमूर्ति शास्त्री, विनय चैधरी, वेदमूर्ति शास्त्री, संजय ढाचोलिया, राकेश मिश्र, राजेश शर्मा, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे। 

सप्त ऋषियों का हुआ पूजन, माहेश्वरी समाज ने मनाया रक्षाबंधन
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर रविवार को ऋषि पंचमी मनाई गई। स्वाति नक्षत्र और ययीजय व रवि योग में श्रद्धालु सप्त ऋषियों की पूजा की और सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, माहेश्वरी समाज ने रक्षाबंधन का पर्व उल्लास से मनाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।

श्रद्धालुओं ने गंगा या घरों में स्नानकर अपने आराध्य देव की पूजा की। व्रत रखकर भूमि पर चौका बनाकर सप्त ऋषियों की स्थापना की। पान, पुष्प, धूप, दीप नैवेद्य आदि से विधिवत पूजा की। ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दी। व्रती श्रद्धालुओं ने बिना जोत की हुई भूमि से उत्पन्न फल और अन्न ग्रहण किया। खासकर तिन्नी के चावल का सेवन किया। मान्यता है कि सप्त ऋषियों कश्यप, अत्रि भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि, वशिष्ठ ऋषि आदि का पूजन होता है।

इनके पूजन-अर्चन से जाने-अनजाने में हुए पाप नष्ट हो जाते हैं। उधर, माहेश्वरी समाज के लोगों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। समाज के प्रचारमंत्री गौरव राठी ने बताया कि ऋषि पंचमी पर रक्षाबंधन की परंपरा को निभाते हुए पहले भगवान श्रीकृष्ण को राखी बांधने के बाद बहनें भाइयों को राखी बांधकर मिठाइयां खिलाई। विविध पकवानों का लुत्फ उठाया।


सामान्य ज्ञान में 400 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
मां जीवित्पुत्रिका पूजा समिति की ओर से रविवार को बरेका इंटर काॅलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। इसमें बरेका के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शुभारंभ मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रामजन्म चौबे ने किया। इस अवसर पर उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राज कुमार गुप्ता, बरेका इंटर कॉलेज के प्राचार्य एके माहेश्वरी, अनिता यादव, गायत्री पटेल आदि रहीं। 

महिलाओं ने जन आक्रोश रैली निकाल जताया विरोध
दुष्कर्म, हत्या समेत महिलाओं पर उत्पीड़न के विरोध में रविवार को मानवाधिकार संरक्षण मिशन की ओर से जनआक्रोश रैली निकाली गई। कंपनी गार्डेन मैदागिन से निकली रैली में महिलाओ और युवतियों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर आक्रोश जताया।

आजाद पार्क लहुराबीर चौराहे पर रैली समाप्त हुई। मानवाधिकार के संरक्षक मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन कुमार बरनवाल, बरनवाल महिला समिति, भारतीय ग्रामीण युवा मंडल, गौरक्षा सेवा समिति, युवा फाउंडेशन, काशी की पहचान, पूर्वांचल व्यापार मंडल अन्य संस्थाओं की महिलाओं ने हिस्सा लिया।


सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने किया सारनाथ का भ्रमण
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एन कोटिश्वर सिंह रविवार को परिवार के साथ भगवान बुद्ध की प्रथम धर्म उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे। उन्होंने पुरातात्विक खंडहर का भ्रमण किया। प्राचीन मूलगंध कुटी विहार मंदिर, धमेख स्तूप देखने के बाद पुरातात्विक संग्रहालय पहुंचे। संग्रहालय के मुख्य भवन में रखे अशोक स्तंभ को देखकर अभिभूत नजर आए। संग्रहालय के बाहर वेंडर राजेश कुमार के नेतृत्व में राजू, सुरेंद्र, सुनील ने अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न देकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान हरिश्चंद्र गाइड ने न्यायाधीश को पुरातात्विक खंडहर परिसर व पुरातात्विक संग्रहालय के बारे में जानकारी दी। 

नैतिक मूल्यों के पुरोधा थे पंडित कमलापति त्रिपाठी
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व राजनेता पंडित कमलापति त्रिपाठी की 119वीं जयंती रविवार को मनाई गई। इंग्लिशिया लाइन स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको स्मरण किया गया। विजय शंकर मेहता उर्फ बिज्जी महाराज ने कहा कि पंडित जी का जीवन और उनके द्वारा लिखा साहित्य हमें सिखाता है कि हम कैसे शुचिता, पवित्रता औरजनोपयोगी राजनीति करके भी देश और समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। पंडित जी नैतिक मूल्यों के पुरोधा थे। उन्होंने जन विश्वास जीता था। इस अवसर पर बैजनाथ सिंह, डाॅ. जितेंद्र सेठ, प्रमोद श्रीवास्तव, डाॅ. उमापति उपाध्याय, सुशील सिंह बच्चा, विपिन मेहता, पवन खन्ना मौजूद रहे। 


मुंशी प्रेमचंद की कहानियों के पात्रों को चित्रों में उकेरा
महापंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र की ओर से रविवार को गिलट बाजार स्थित स्कूल में मुंशी प्रेमचंद जी की कहानियों पर आधारित अंतरविद्यालयीय और विश्वविद्यालयीय चित्रकला प्रतियोगिता हुई। कक्षा चार से बीएफए के 130 छात्र-छात्राओं ने प्रेमचंद की सच्चाई का उपहार, बोध, बलिदान कहानियां और निर्मला उपन्यास पर आधारित चित्र बनाए।

मुख्य अतिथि प्रो. मंजुला चतुर्वेदी, संस्था उपाध्यक्ष बीएल प्रजापति, सचिव डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाने वालों में सुकन्या, गौरव मेहता, अर्पिता दीक्षित, समृद्धि सिंह, कृतिका सिंह, साफिया परवनी, अंकुर प्रताप, नेहशर इंतखाब, वनशिखा गुप्ता, अंजलि राजभर, कृतिका यादव, साधना चौहान, खुशी राज, संजना विश्वकर्मा, स्वीटी विश्वकर्मा शामिल हैं। जबकि समृद्धि श्रीवास्तव को विशेष पुरस्कार मिला। प्रो. सुरेंद्र प्रताप, डॉ. राम सुधार सिंह, डॉ. श्रद्धानंद, डॉ. कंचन सिंह परिहार ने भी विचार रखे। संयोजन बीएल प्रजापति, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, कीर्ति प्रकाश पांडेय ने किया।


घर-घर पहुंचे राज्यमंत्री, पार्टी की नीतियां बता बनाए सदस्य
राज्यमंत्री दयाशंकर दयालु रविवार को महमूरगंज, संतरघुबर कॉलोनी में लोगों के घर-घर पहुंचे और उन्हें पार्टी की नीतियों की जानकारी दी। पार्टी का सदस्य बनाया। 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर पार्टी की सदस्यता दिलाकर उन्हें सदस्यता कार्ड उपलब्ध कराया।

राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म को इस वर्ष आगामी 25 दिसम्बर को 100 वर्ष पूर्ण हो रहा है। पार्टी इसे अभियान अटल पर्व के रूप में मना रही है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम, उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि भाजपा प्रदेश में सदस्यता के दो करोड़ के लक्ष्य को अंतिम तिथि से पूर्व ही प्राप्त कर लेगी। इस मौके पर राज्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, अविनाश उपाध्याय, शीतल अंबष्ट, पपिंदर सिंह छाबड़ा, रमेश बरनवाल, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

वीडीए के पार्कोें में बनने वाले जिम में लगेंगे 15 तरह के उपकरण
खस्ताहाल हो चुके पार्काें को संवारा बनाया जाएगा। इसमें बनने वाली ओपन जिम में 15 तरह के उपकरण लगाए जाएंगे। इस जिम को टिन शेड से ढका जाएगा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।

वीडीए और निगम के 225 पार्क हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर पार्कों की सूरत बदलने की तैयारी है। नगर निगम की ओर से पार्कों का सुंदरीकरण होने के बाद वीडीए इनमें से दस बड़े पार्कों जैसे रविदास पार्क, शहीद उद्यान, बेनिया पार्क आदि में ओपन जिम उपकरण लगाएगा। प्रथम चरण के इस कार्य के लिए शासन ने 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। पहला चरण में पार्कों की बाउंड्रीवाल, पाथवे व बेंच की मरम्मत, दूसरे चरण में सोलर लाइटें और तीसरे चरण में झूले व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे।


बांग्लादेश में तोड़े गए मंदिरों व हिंदुओं के घरों का हो पुनर्निर्माण
रामानुज कोट मठ के महंत स्वामी राम प्रपन्नाचार्य महाराज ने बांग्लादेश में तोड़े गए हिंदू मंदिरों और उनके घरों को फिर से बनाए जाने की मांग बांग्लादेश सरकार से की है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। भारत में इस समय सनातन हिंदुओं की सरकार भी है। इसलिए हम अपने सांसद और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर तोड़े गए मंदिरों का पुनर्निर्माण करवाएं।

स्वामी राम प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में जितने भी हिंदुओं के घरों को नुकसान पहुंचाया गया है उनकी आर्थिक मदद की जाए। उनके घर से फिर से बनवाए जाएं। केंद्र की मोदी सरकार इसके लिए बांग्लादेश सरकार को आर्थिक सहयोग करके भी मंदिर बनवाने में मदद कर सकती है। हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद करेंगे।

उत्तम क्षमा के संदेश के साथ आरंभ हुआ जैन धर्म का पर्यूषण पर्व
पंचायती दिगंबर जैन मंदिर में सुरेंद्र कुमार जैन आचार्य ने कहा कि क्रोध का कारण होने के बाद भी क्रोध न करना क्षमा है। समर्थ रहने पर भी निंदा, अपमान और प्रतिकूल व्यवहार के बाद भी मन में कलुषता न आने देना उत्तम क्षमा धर्म है। क्षमा वीरस्य भूषणम… अर्थात क्षमा वीरों की शोभा और आभूषण है।

वह रविवार को भाद्रशुक्ल पंचमी पर जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के प्रथम दिन प्रवचन दे रहे थे। उत्तम क्षमा के साथ ही दस दिवसीय पर्यूषण पर्व का शुभारंभ हो गया। सुरेंद्र कुमार जैन आचार्य ने कहा कि क्रोध धर्म को नष्ट कर देता है। क्रोध को जीतना ही उत्तम क्षमा है। क्षमा की आधारशिला विनम्रता है।

क्षमा स्वयं में एक मौन प्रार्थना है। रविवार को पंचमी पर शहर के जैन मंदिरों में महाप्रभु का अभिषेक, शांतिधारा और दस लक्षण पूजा हुई। पंचमी से चतुर्दशी तक शहर के जैन मंदिरों में यह अनवरत चलेगा। शाम को आरती और प्रवचन के साथ दैनिक आयोजन पूर्ण होंगे।


प्रदूषण मुक्त बनारस के तहत क्रांति फाउंडेशन ने लगाए पौधे
क्रांति फाउंडेशन की ओर से रविवार को दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में पौधरोपण किया गया। प्रदूषण मुक्त बनारस अभियान के 450 वां सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बेहतर वातावरण के स्वच्छ हवा का होना आवश्यक है। इसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इसे ध्यान में रखकर हर सप्ताह प्रदूषण मुक्त बनारस अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। इस मौके पर अखिलेश पांडेय, विवेक पांडेय, शकुंतला आदि मौजूद रहे। 

दांतों में दर्द से माइग्रेन का बढ़ सकता है खतरा
इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दांतों से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा की गई। बतौर मुख्य वक्ता डॉ. अजय कक्कड़ ने कहा कि दांतों से से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके इलाज में लापरवाही से माइग्रेन का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही कमर और गर्दन में दर्द होने की समस्या बढ़ जाती है। उन्होंने दंत चिकित्सकों को इस बारे में मरीजों को जागरूक करने को कहा।

आईडीए सचिव डॉ. अमर अनुपम ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने की बात कही। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. रमेश सोनी, डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. जसलोक आदि लोग मौजूद रहे। 

आसाम दार्जिलिंग के भ्रमण पर गए 82 पार्षद
नगर निगम के 82 पार्षद आसाम और दार्जिलिंग भ्रमण पर गए। उनको छोड़ने के लिए मेयर अशोक कुमार तिवारी बाबतपुर एयरपोर्ट गए। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान वे वहां के नगर निगम और उनकी कार्यशैली को देखेंगे। इससे पार्षदों की जानकारी बढ़ेगी। इसके अलावा वहां की कला संस्कृति से भी रूबरू होंगे।


11 सितंबर से शुरू होगा सोरहिया मेला, पूजी जाएंगी मां लक्ष्मी
काशी के लक्खा मेले में शुमार सोरहिया मेले की शुरूआत 11 सितंबर से हो रही है। 16 दिनों तक भगवती मां लक्ष्मीजी की पूजा-अर्चना की जाएगी। धन-संपत्ति, वैभव, ऐश्ववर्य के साथ ही संतान सुख की कामना से श्रद्धालु महालक्ष्मी का पूजन करेंगे। 25 सितंबर तक चलने वाले सोरहिया मेला लक्ष्मी कुंड पर सजेगा।

काशी के पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर को रात्रि 11:13 बजे पर लगेगी और 11 सितंबर की रात्रि 11:47 बजे समाप्त होगी। ज्येष्ठा नक्षत्र 10 सितंबर की रात्रि 8:04 बजे से 11 सितंबर को रात्रि 9:22 बजे तक रहेगा। 11 सितंबर को उदया तिथि में अष्टमी का मान होने के कारण भगवती लक्ष्मी की उपासना का पर्व इस दिन से आरंभ हो जाएगा।

174 दीयों से रोशन हुआ भारतेंदु भवन
भारतेंदु भवन में हिंदी तिथि के अनुसार भारतेंदु हरिश्चंद्र की 174वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूरे भवन को 174 दीपों से सजाया गया। प्रपौत्र दीपेश चंद्र चौधरी ने बताया कि काशी और हिंदी का अविच्छेद संबंध रहा है। काशी और हिंदू एक दूसरे की पूरक रही हैं। संयोजन प्रतीक शर्मा ने किया।


महिला संगठनों ने रैली निकालकर जताया आक्रोश
मानवाधिकार संरक्षण मिशन के बैनर तले महिला संघठनों ने मैदागिन कम्पनी गार्डन से आक्रोश रैली निकाली। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज बुलंद की। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुए बलत्कार जैसी घटना पर आक्रोश जताया। उन्होंने केंद्र सरकार से महिलाओं के साथ हो रहे इस तरह की घटना को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की।

महिलाएं बैनर, पोस्टर लेकर पैदल चल रही थीं और मार्ग में लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रही थीं। रैली आजाद पार्क लहुराबीर चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हो गई। मिशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन कुमार बरनवाल ने कहा की अब नया भारत है। यहां कोई महिला अबला नारी नहीं है। हम अपने हक के लिए संघर्ष करेंगे। रैली में बरनवाल महिला समिति, भारतीय ग्रामीण युवा मंडल, गो रक्षा सेवा समिति, युवा फाउंडेशन, काशी की पहचान, पूर्वांचल व्यापार मंडल सहित दर्जनों संस्थाओ की महिलाओं ने भाग लिया।

बिजली कर्मी, अफसर करेंगे मनमानी तो होगा धरना
विधानसभा पिंडरा से जुड़े गांवों में लोगों ने बिजली निगम की विजिलेंस की टीम पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान से की। भाजपा नेता रविशंकर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को मनमानी के विरोध में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया था। इसके पहले ही एसडीओ व जेई ने भाजपा नेता रविशंकर से बातचीत कर विजिलेंस टीम द्वारा लोगों को परेशान न करने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने अनशन स्थगित कर दिया। इस दौरान सुनील राजभर, रवि पटेल, भीम पटेल, विनोद राजभर मौजूद रहे।

किला के समीप बदहवास मिली किशोरी, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
रामनगर किला के पास रविवार की देर शाम किशोरी बदहवास हालात में मिली। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रामनगर थाने लाने पर महिला सिपाहियों ने पूछताछ की। लड़की ने अपना घर चुनार थाना क्षेत्र के एक गांव के बारे में बताया। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button