खबर शहर , Agra News: क्रिकेट का छोटा सा विवाद अधिवक्ता की हत्या का सबब बना – INA

कासगंज। सोरोंजी में करीब दो माह पूर्व क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हुए छोटे से विवाद की परिणति अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या का करण बनीं। इस बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इस विवाद और उसके बाद घटी घटना जिले भर में चर्चा का विषय बन गई है।

अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। इनमें से दो आरोपी हैदर मुस्तफा व सलमान मुस्तफा से सोरोंजी में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान वहां के स्थानीय युवक शिवशंकर का विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद जब 30 जुलाई को सोरोंजी निवासी शिवशंकर एक केस की तारीख में कोर्ट आया, तो परिसर में हैदर व सलमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवशंकर की जमकर पिटाई की थी।

शिवशंकर ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, इस मुकदमे में अधिवक्ता मोहिनी तोमर शिवशंकर की अधिवक्ता बनकर केस की पैरवी कर रहीं थीं। मोहिनी तोमर के पति बृजेंद्र तोमर का आरोप है कि इसी मुकदमे में हत्यारोपियों द्वारा लगातार मोहिनी तोमर को धमकियां दी जा रही थीं। वह राजीनामा कराने के लिए दबाव बना रहे थे। जबकि मोहिनी तोमर इस केस को हाईकोर्ट ले जाना चाहती थीं। जब मोहिनी दबाव में नहीं आई तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।

वहीं वादी शिवशंकर ने बताया कि क्रिकेट मैच में हैदर व सलमान की टीम हार गई थी। उनकी टीम ने वहां गाली-गलौज शुरू कर दी थी। फिर मामला शांत हो गया। इसके बाद जब वह 30 जुलाई को न्यायालय में अपनी तारीख करने गए तो हैदर, सलमान ने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरी जमकर पिटाई की थी। मेरी तरफ से इस केस में अधिवक्ता मोहिनी तोमर पैरवी कर रही थीं। इस मामले को हम उच्च न्यायालय ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही घटना घटित हो गई। कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सुरक्षा की भी मांग करेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button