खबर शहर , Agra News: प्रदेश सरकार कराएगी शूकर क्षेत्र में संग्रहालय की स्थापना – INA
सोरोंजी। तीर्थवासियों की लंबे समय से की जा रही शूकर क्षेत्र संग्रहालय की स्थापना की मांग का योगी सरकार ने संज्ञान लिया है। इसके लिए उप्र शासन के विशेष सचिव रवींद्र कुमार ने डीएम कासगंज को जारी किए पत्र में संग्रहालय के लिए उपलब्ध भूमि के संबंध में शीघ्र आख्या देने को कहा है। भाजपा के नगरिया के मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान 8 अगस्त को इस मांग को लेकर लखनऊ में अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे। मुख्यमंत्री ने पत्र का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। तीर्थनगरी में इधर-उधर बिखरी पड़ी पौराणिक संपदा के रखरखाव व शूकर क्षेत्र के गौरव से श्रद्धालुओं को परिचित कराने के लिए लंबे समय से संत तुलसीदास नगर विकास समिति व अन्य संस्थाओं द्वारा संग्रहालय की स्थापना की मांग की जा रही थी। 11 दिसंबर 2021 में तत्कालीन सांसद राजवीर सिंह की संस्तुति पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शूकर क्षेत्र में संग्रहालय की स्थापना की घोषणा की थी। तत्कालीन डीएम हर्षिता माथुर ने नगर पालिका की कासगंज रोड पर जमीन अधिग्रहीत की थी, किंतु यह कार्यवाही . नहीं बढ़ सकी। मनोज चौहान ने बताया कि शासन से भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि उन्हें भी प्राप्त हुई है। अब मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी को निर्देश जारी होने से शीघ्र संग्रहालय की स्थापना की उम्मीदें बलवती हुईं हैं। इससे क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष है।