यूपी – Taj Mahal: पर्यटक पथ बताएगा ताजमहल का रास्ता, क्यूआर कोड करना होगा स्कैन; पर्यटकों के लिए नई व्यवस्था – INA

आगरा में ताजमहल देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को अब शहर की तंग गलियों व बाजारों में भटकना नहीं पड़ेगा। वाहन जाम में नहीं फसेंगे। समय बर्बाद नहीं होगा। यातायात पुलिस व एडीए ने मिलकर पर्यटक पथ बनाया है।इस पथ पर 70 जगह क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। इन्हें स्कैन करने पर ताजमहल व किले के रास्ते की जानकारी की जा सकेगी।

पर्यटन सीजन 1 अक्तूबर से शुरू होगा। रोज करीब 10 हजार पर्यटक वाहन आएंगे। यातायात पुलिस व एडीए ने पर्यटकों को जाम से बचाने और खुशनुमा एहसास कराने के लिए पर्यटक पथ बनाया है। सहायक पुलिस आयुक्त अरीब अहमद ने बताया कि शहर में प्रवेश करते ही पर्यटकों को क्यूआर कोड के बोर्ड दिखाई देंगे। क्यूआर कोड स्कैन करने पर पर्यटक पथ दिखेगा। इस पथ से पर्यटक बिना किसी जाम व देरी के सीधे ताजमहल पूर्वी गेट तक पहुंच जाएंगे।

 


एमजी रोड व यमुना किनारा पर नहीं लगेगा जाम
पर्यटक पथ शहर के बाहर से होकर निकाला गया है। एमजी रोड, यमुना किनारा व अन्य शहर के बीच के रास्तों पर पर्यटक वाहन नहीं फसेंगे। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पर्यटक पथ से 10 से 15 किमी दूरी बढ़ेगी, लेकिन समय घटेगा। जाम व ट्रैफिक सिग्नल पर पर्यटक का समय खराब नहीं होगा।

 


ये हैं पर्यटक पथ
– यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट से ताजमहल पूर्वी गेट शिल्पग्राम पार्किंग पहुंचेंगे।
– कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन कुबेरपुर से इनर रिंग रोड, रमाडा कट होते हुए फतेहाबाद रोड से शिल्पग्राम आएंगे।
– मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन भी सीधे कुबेरपुर से मुड़कर इनर रिंग रोड से रमाडा कट होते हुए शिल्पग्राम पार्किंग आएंगे।
– जयपुर से आने वाले वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होते हुए रोहता, सेवला से प्रतापपुरा चौराहा से माल रोड पर आएंगे।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button