यूपी – Kasganj: गाय के मरने पर इस कदर उमड़ी भीड़, खचाखच भर गईं गलियां; ग्रामीण भावुक नजर आए – INA
कासगंज जिले के पटियाली विकास खंड गंजडुंडवारा के गांव धर्मपुर में एक गाय के मरने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। गाय के अंतिम संस्कार के लिए यात्रा निकाली गई। इस दौरान फूलों की बारिश करते हुए लोग इस यात्रा में चल रहे थे। गाय की अंतिम विदाई के पलों में ग्रामीण भावुक नजर आए।
गंजडुंडवारा के ग्राम धर्मपुर पर भोले बाबा मंदिर पर रह रही गाय के मरने पर उसका विमान निकालकर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि गाय लगभग चार वर्ष पूर्व भोले बाबा के मंदिर पर आई थी। तभी से वह दिन में ग्रामीणों के घरों पर जाती। ग्रामीण उसे कुछ न कुछ खाने को दे देते। शाम को मंदिर पर आ जाती थी।
शनिवार की शाम उसकी तबियत बिगड़ गई और वह मर गई। इस पर रविवार को ग्रामीणों ने उसका विमान सजाया और गांव में भ्रमण कराकर उसको दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान ग्रामीण भावुक नजर आए।