खबर शहर , Wolf Attacks: मैनपुरी में भेड़िये की दस्तक…आदमखोर ने किशोर को दबोचा, गंभीर घायल; दहशत में ग्रामीण – INA

उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद अब जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव जरामई में भेड़िये की दहशत नजर आ रही है। शनिवार की रात खेत पर बने मकान के बाहर सो रहे किशोर को भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी गांव में भेड़िया देखा गया है। घटना के बाद से ग्रामीण महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव छोटा जरामई में शनिवार की रात हुई एक घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए नजर आ रहे हैं। गांव निवासी सत्यकुमार के पुत्र प्रांशू ने बताया कि हमला करने वाला भेड़िया ही था। प्रांशू ने बताया कि शनिवार की रात को वह अपने खेत पर बने दूसरे मकान पर सोने के लिए गया था। घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई डाल कर लेटा हुआ था, तभी पास ही बने बकरियों के बाड़े के पास आहट होने पर वह जाग गया।

 


जब बाड़े के पास पहुंचा तो उस पर भेड़िया ने हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर मां गुड्डी देवी व आसपास के लोग आ गए। प्रांशू को भयभीत देख कर जब पूछा तो उसने भेड़िये के हमले की जानकारी दी। गांव निवासी मंगल का कहना है सच जो भी हो लेकिन हमला तो हुआ है। अगर सच है तो प्रशासन को गांव आकर सच्चाई जानकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई भेड़िये का शिकार न बन जाए।
 


डीएफओ संजय कुमार मल्ल ने बताया कि मैनपुरी क्षेत्र में भेड़िये नहीं पाए जाते हैं, फिर भी अगर कोई भेड़िया भटक कर आ गया है तो इसकी जांच कराई जाएगी। टीम मौके पर जाकर पंजों के निशान के साथ ही आसपास जानकारी जुटाएगी। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है, वन विभाग हमेशा तत्पर है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button