खबर शहर , Radha Ashtami 2024: राधाष्टमी पर गुल नहीं होगी बरसाना में बिजली, निगम ने की ये व्यवस्था – INA

राधाष्टमी पर बरसाना क्षेत्र और राधारानी मंदिर की बिजली गुल नहीं होगी। निगम अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा ने बताया कि राधाष्टमी पर्व को देखते हुए बरसाना में दो अधिशासी अभियंताओं की तैनाती रहेगी। अधिशासी अभियंता टेस्ट को नोडल अधिकारी बनाया गया है। दो शिफ्टों में चार एसडीओ की ड्यूटी लगाई गई है। अलग-अलग शिफ्टों में 11 अवर अभियंताओं की तैनाती रहेगी। 22 टीजी टू की और 25 जगहों पर 50 संविदा कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। इनमें 8 संविदा कर्मी मंदिर के आसपास चिन्हित किए गए 4 स्पॉट पर ड्यूटी देंगे।

4 एई मीटर की ड्यूटी 33 केवी बरसाना बिजलीघर और 11 केवी कोसी बिजलीघर पर रहेगी। मंदिर पर तीन ट्रॉली और पांच ट्रांसफॉर्मर स्पेयर में रखे जाएंगे। बरसाना क्षेत्र में खराब कंडक्टर बदलने का काम किया गया है। सभी ट्रांसफॉर्मर के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करवा दी गई है। सभी विद्युत खंभों पर 7 फीट तक 3 एमएम की प्लास्टिक लगा दी गई है। एलटी लाइन के सभी तार इंसुलेटेड करा दिए गए हैं। मेले के दौरान निगम अधिकारी बरसाना में कैंप करेंगे। विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने पर तुरंत उसे सही किया जाएगा। बड़ा फाल्ट होने पर आपूर्ति के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया जाएगा।

रहीमपुर उपकेंद्र में की गई ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि

अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए रहीमपुर उपकेंद्र के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि की गई है। क्षमता 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए कर दी गई है। ट्रांसफॉर्मर की टेस्टिंग की जा रही है। कार्य पूरा होते ही उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर आपूर्ति मिलेगी। वोल्टेज की दिक्कत भी नहीं होगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button