खबर शहर , Kannauj: 10 सेकेंड के चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ उखड़कर धराशायी हुए, बिजली के पोल टूटकर गिरे – INA

मौसमी बारिश के साथ ही एक गांव में कुछ सेकेंड के लिए चक्रवाती तूफान आया, जिसने गांव में भारी तबाही मचाई। तूफान से कई पेड़ उखड़कर धराशायी हो गए तो बिजली के पोल टूटकर गिर गए। धान की फसल जमीन पर बिछ गई। मवेशियों के लिए लगे टिनशेड भी उड़ गए। लोगों के घरों में भी काफी नुकसान हुआ।

रविवार की शाम को जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के फरिकापुर गांव के मजरा जगतपुर में बारिश के दौरान अचानक चक्रवाती तूफान आया। 10 सेकेंड के इस तूफान ने तबाही मचाई। ग्रामीणों के मुताबिक हवा इतनी तेज थी कि एक ही झटके में कई पेड़ उखड़कर गिर गए। टिनशेड तो पतंग की तरह हवा में उड़ रहे थे। गांव के नीलेश कटियार के मकान की छत ढह गई। गांव में बिजली के पोल टूटकर धराशायी हो गए। अचानक आए तूफान से गांव वाले सहम गए। कुछ सेकेंड के लिए आए इस तूफान से गांव में कोई जनहानि नहीं हुई। कई लोगों के छप्पर गिरने से मवेशी और पेड़ गिरने से ट्रैक्टर दब गए। बाद में पता चला कि यह तूफान केवल एक गांव में ही आया था।


हवा के टकराव से आया था तूफान
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जब दो विपरीत दिशाओं से आने वाली हवाओं का आपस में टकराव होता है तो वह तेजी से घूमने लगती हैं। इसे चक्रवात कहा जाता है। यह बादलों के साथ आने वाली हवाओं के कारण होता है। चक्रवात कुछ सेकेंड के लिए आता है और इसके केंद्र में जो भी आता है, उसे नष्ट कर देता है। जगतपुर गांव में भी कुछ इसी तरह की घटना हुई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button