यूपी – साहब, कैसे मनेगी दिवाली: तीन महीने से नहीं मिला वेतन, नहीं मिली सैलरी तो कामबंद हड़ताल करेंगे कर्मी – INA

सासनी नगर पंचायत के कर्मचारियों का कहना है कि उनका जुलाई से सितंबर तक तीन माह का वेतन लंबित है। अक्तूबर का वेतन भी लंबित होता जा रहा है। इस माह दिवाली का त्योहार भी है। यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो कर्मचारी कामबंद हड़ताल और तालाबंदी करने के साथ न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होंगे।  

21 अक्टूबर को नगर पंचायत कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर पत्रकारों को बताया कि तीन माह से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की समस्या खड़ी हो गई है। वह इस संबंध में नगर पंचायत के ईओ को ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन उनके कान पर अभी तक कोई जूं नहीं रेंग रही। जो कर्मचारी अपने भुगतान के लिए न्यायालय में याचिका के माध्यम से मांग करते हैं, उन्हें पूर्ण भुगतान कर दिया जाता है। कर्मियों ने मांग उठाई कि उन्हें तीन माह का वेतन समय पर दिया जाए। दिवाली पर बोनस दिया जाए। जुलाई माह से जो पीएफ जमा नहीं हुआ है, उसे ब्याज सहित कर्मियों के खाते में जमा किया जाए। समय से बीमा प्रीमियम की राशि जमा कराई। 

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अमरदीप, महामंत्री रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावत, सफरूदीन, कृष्णगोपाल, दाताराम, कमरुद्दीन, राजकुमार, मुकेश पाठक आदि मौजूद थे। ईओ विकास कुमार जैन का कहना है कि हमारे पास जो ग्रांट आई है, उससे सभी कर्मचारियों को भुगतान कराया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button