खबर शहर , Radha Ashtami 2024: बरसाना में शुरू हुईं राधाष्टमी की तैयारियां, ब्रह्म मुहूर्त में अवतरित होंगी राधारानी – INA
मथुरा के बरसाना में 11 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे राधारानी श्रीजी महल में अवतरित होंगी। जन्मोत्सव के इस पल का साक्षी बनने के लिए देश-दुनिया के श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं। ब्रजाचार्य पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य भट्ट ने बताया कि अबकी राधारानी का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जायेगा।
श्रीजी के जन्मोत्सव के साथ-साथ अष्ट सखियों के गांव भी विशेष तैयारियां हो रहीं हैं। ब्रह्मंचल पर्वत पर विराजमान लाडलीजी का निज महल रंग बिरंगी लाइटों के साथ सज-धज कर तैयार है। राधारानी की प्रिय सखी ललिताजी का जन्मोत्सव आज महल ऊंचागांव में धूम धाम के साथ मनाया जाएगा।
बारिश व छुट्टा मवेशी न बिगाड़ दें व्यवस्था
राधाष्टमी की तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा है। परिक्रमा मार्ग पर कार्य तो चल रहा है। बरसात के चलते काम में कुछ देरी हो सकती है। बरसात के कारण सबसे बड़ी समस्या वाहन पार्किंग की हो सकती है। गोवर्धन, छाता,नंदगांव और ऊंचागांव की तरफ 48 पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है। शनिवार व रविवार को हुई बरसात से अधिकांश पार्किंग स्थलों में पानी भर गया है। अगर राधाष्टमी तक फिर से बारिश हो गई तो दिक्कत और बढ़ जाएगी।