खबर शहर , Hardoi: गंगा नदी के ककरहिया नाले में चार डूबे, दो किशोरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम – INA

हरदोई जिले में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में सोमवार को हरदेव राजा की पूजा करने गईं महिलाओं के साथ गए चार किशोर और बालक नहाने के दौरान गंगा नदी के ककरहिया नाले में डूब गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दो बच्चों को सकुशल निकाल लिया, जबकि दो की डूबने के कारण मौत हो गई। दोनों शव कब्जे में लेकर हरपालपुर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर ग्राम पंचायत के मजरा ज्ञानपुर की महिलाएं सोमवार को गंगा नदी से निकले ककरहिया नाले के किनारे हरदेव राजा की पूजा करने के लिए गई थीं। महिलाओं के साथ गांव के ही उमाकांत का पुत्र कौशल उर्फ कुशल (14) और अनुज (11), राम लखन का पुत्र अंशू (14) और लालता राम का पुत्र विजय (10) नहाने के लिए नाले में चले गए। इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण चारों डूब गए। डूबते हुए बच्चों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने ककरहिया नाले में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने अनुज और विजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन कौशल आँर अंशू की पानी में डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर कौशल और अंशू के शव बाहर निकलवाए। घटना के कई घंटे बाद सवायजपुर के नायब तहसीलदार अनेक सिंह और हरपाल पुर कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button