सादाबाद के विद्युत उपकेंद्र नानऊ पर स्थापित पांच ट्रांसफाॅर्मरों पर 24 नवंबर को बिजली महकमे की टीम ने तेल रिसाव को रोक कर मरम्मत का कार्य किया। इस वजह से नानऊ के सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली सुबह से लेकर शाम तक ठप रही। छह घंटे तक लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महिलाएं घरेलू काम समय से नहीं निपटा सकीं तो वहीं छोटे उद्योग धंधे भी इससे प्रभावित हुए।
गौरतलब हो कि ठंड बढ़ने से पहले ही बिजली महकमा उपकरणों की मरम्मत कराने में जुटा है, ताकि लोगों को बिजली की कटौती का सामना न करना पड़े। इसलिए क्षेत्र में लगातार ट्रांसफाॅर्मरों की मरम्मत जारी है। कई जगह टूटे हुए खंभों की मरम्मत कराई जा रही है तो जर्जर तारों को भी बदला जा रहा है।
24 नवंबर को ग्राम नानऊ में सुबह करीब नौ बजे से विद्युत टीम ने नानऊ उपकेंद्र पर स्थापित पांच एमवीए के विद्युत ट्रांसफाॅर्मर पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। ट्रांसफाॅर्मर से हो रहे तेल रिसाव को रोका, जर्जर केबलों को भी बदला गया। शाम तक यह कार्य जारी रहा। इस वजह से सुबह नौ बजे गुल हुई बिजली दोपहर करीब तीन बजे सुचारू हो पाई। इस दौरान बिन बिजली विद्युत उपकरण शोपीस बने रहे। सबसे अधिक पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान रहे। एक्सईएन अमित कुमार ने बताया कि सादाबाद क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ठंड अधिक होने पर लोग अघोषित कटौती का सामना न करें।
क्षतिग्रस्त चबूतरों का निर्माण किया, बिजली रही गुल
सादाबाद नगर के गांधीपार्क और पुसैनी रोड पर बिजली महकमे ने ट्रांसफाॅर्मर स्थापित करने के लिए क्षतिग्रस्त चबूतरों का निर्माण कराया, ताकि उनका संतुलन न बिगड़े और वो सुरक्षित रहें। इस दौरान इन इलाकों के लोगों को चार से पांच घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। जेई अजय कुमार ने बताया कि नगर की विद्युत व्यवस्था को सृदृढ़ कराए जाने के लिए खंभों और ट्रांसफाॅर्मर मरम्मत कराई जा रही है, ताकि लोगों को अघोषित कटौती का सामना न करना पड़े।