कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला तुंदला की बगीची में स्थापित शिव मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। इसकी सूचना पर बजरंग दल व विहिप के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे सीओ सदर ने तत्काल मूर्ति लगवाने का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया।
नगला तुंदला में स्थित बगीची में शिव मंदिर है। इस मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित थीं। 24 नवंबर की शाम को अराजक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में विराजमान मूर्तियों में गणेश, कार्तिकेय की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जब देर शाम को क्षेत्रीय लोगों को मूर्ति टूटने की सूचना मिली तो लोग बगीची पर एकत्रित हो गए। लोगों ने मूर्ति तोड़ने वाले की तलाश शुरु कर दी। मामले की सूचना पर विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सदर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए।
गुस्साए क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि तत्काल मूर्ति तोड़ने वाले को गिरफ्तार किया जाए। क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने तत्काल दूसरी मूर्तियां मंगाई और मिस्त्री को बुलाया। पुलिस ने जैसे ही नई मूर्तियों को मिस्त्री से लगवाने का प्रयास किया तो क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गए। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि इन मूर्तियों की स्थापना विधि विधान के साथ होगी। सोमवार को इन मूर्तियों से पूरे क्षेत्र में परिक्रमा कराई जाएगी। इसके बाद इन मूर्तियों को स्थापित कराया जाएगा। पुलिस ने इन मूर्तियों को मंदिर स्थापित कराए जाने को लेकर काफी देर तक क्षेत्रीय लोगों को समझाया। इसके बाद पुजारी को बुलाकर मंदिर में नई मूर्तियों को स्थापित कराया गया।
किसी अराजक तत्व ने मूर्ति खंडित की थी। नई मूर्तियां लगवा दी गई हैं। क्षेत्रीय लोगों से तहरीर मांगी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। -योगेंद्र कृष्ण नारायण, सीओ सदर।