यूपी – UP News: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गाड़ा सिलिंडर…इस घटना के बाद मथुरा में अलर्ट, संदिग्धों से पूछताछ – INA
कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलिडर रखने की घटना के बाद सोमवार को जंक्शन पर अलर्ट रहा। आरपीएफ और जीआरपी टीमों ने प्लेटफार्मों के साथ रेल पटरियों की चेकिंग की। संदिग्धों से पूछताछ की गई।
कालिंदी एक्सप्रेस को हादसे का शिकार बनाने के लिए उपद्रवियों ने ट्रैक पर गैस सिलिंडर रखा था। पास ही पेट्रोल से भरी हुई बोतल मिली थी। इस घटना के बाद से आगरा मंडल के सभी स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ टीम ने श्वान दस्ते के साथ जंक्शन के सभी हिस्सों में चेकिंग की। पार्सलों के साथ यार्ड में रेलवे ट्रैक को चेक किया गया।
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ अवधेश गोस्वामी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर चेकिंग की गई है। जंक्शन पर पहुंचने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों और सामान की तलाशी ली गई। सभी वाहनों को अच्छी तरह चेक करने के बाद ही सर्कुलेटिंग एरिया में प्रवेश दिया गया। सभी टीमों को हर समय मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है।