यूपी- कभी साथ में कारोबार, अब मन मुटाव; उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री ने पुराने सहयोगी पर दर्ज कराया केस – INA
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने उत्तर प्रदेश के बरेली में अपने एक पुराने सहयोगी कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉक्टर आरसी पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया कि यह दोनों आरोपी उनके पद और प्रतिष्ठा का इस्तेमाल ना केवल लोगों पर धौंस जमा रहे हैं, बल्कि उनसे उगाही भी कर रहे हैं. यहां तक कि आरोपियों ने अपनी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगाते हुए लाल-नीली बत्ती तक लगा रखी है.
मंत्री रेखा आर्या की शिकायत पर बरेली की बारदरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस को दिए शिकायत में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इन दोनों उनके घर से 7 लाख रुपए और एक सोने की रुद्राक्ष माला भी चोरी कर ली है. बता दें कि मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल पप्पू बरेली में प्रापर्टी का काम करते थे. कुछ समय पहले तक उनके कल्पना मिश्रा और डॉक्टर आरसी पांडेय के साथ अच्छे रिशते थे.
पहले सहयोगी, अब पकड़ी अलग राह
उस समय दोनों कारोबार में भी सहयोगी थे. बाद में इनके बीच किसी बात को लेकर तल्खी आई तो दोनों ने अपने राह अलग कर लिए. इसके बाद रेखा आर्या ने अब इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. बरेली के आईजी से मिलकर रेखा आर्या ने बताया कि कल्पना मिश्रा और डॉ. आरसी पांडेय अपनी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगवा लिए हैं और लाल नीली बत्ती लगाकर लोगों पर धौंस जमाते हैं.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दबदबा कायम करते हुए कई लोगों से उनके नाम पर उगाही भी की है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों आरोपियों ने उनके 7 लाख रुपये और एक स्वर्णजड़ित रुद्राक्ष माला चोरी कर ली थी. बरेली के आइजी राकेश सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस दौरान आरोपियों को बयान देने के लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया है.
Source link