देश – iPhone 16 के लॉन्च के बाद कई फोन बंद हुए, iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत घटी #INA
iPhone news : नए iPhone 16 लाइनअप के लॉन्च के साथ, Apple ने अपने प्रोडक्ट पर ऑफर पेश करने के साथ कुछ पुराने मॉडल बंद कर दिए हैं. Apple की वेबसाइट से पता चलता है कि iPhone के कुछ मॉडल को बंद कर दिया गया है, जिनकी लिस्ट यहां दी गई है.
iPhone के बंद किए गए मॉडल
iPhone 13 Mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro Max
ये मॉडल अब Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए नहीं उपलब्ध हैं, क्योंकि कंपनी आमतौर पर अपने नए लाइनअप को रीलीज करने के दौरान इन्हें बेचना बंद कर देती है.
iPhone 15 Pro का बेस वेरिएंट 4 सितंबर 2024 को 1,29,800 रुपये में उपलब्ध था. इसके मुकाबले, iPhone 16 Pro में थोड़ा बड़ा स्क्रीन (स्लिम बेजल्स), जिसमें ज्यादा Apple A18 Pro चिपसेट, नया और बेहतर 5G मॉडेम, जूम 5x के लिए टेलीफोटो कैमरा, बड़ा 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 4K@120 स्लो-मो कैमरा, कैमरा कंट्रोल ट्रिगर, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग स्पीड है.
iPhone 15 Pro Max का बेस वेरिएंट Apple की वेबसाइट पर 1,54,000 में बिक रहा था. इसके मुकाबले, iPhone 16 Pro Max में बेहतर प्रदर्शन करने वाला Apple A18 Pro चिपसेट, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, कैमरा कंट्रोल ट्रिगर, और बड़ी बैटरी का साइज है.
नए iPhone लाइनअप की अपडेटेड कीमतें यहां दी गई हैं, जो Apple.com पर उपलब्ध हैं:
iPhone 16 Pro Max ,iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत
iPhone 16 Pro Max को आप 1,44,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं iPhone 16 Pro को आप 1,44,900 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप iPhone 16 Plus को अरीदना चाहते हैं तो इसे 89,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं iPhone 16 को आप 1,19,900 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 15 Plus की कीमत भारत में 79,900 रुपये है.
अब बात करें iPhone 15 के कीमत की तो इसे भारत में 69,900 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप iPhone 14 Plus को खरीदने का सोच रहे हैं तो इसे 69,900 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 14 को 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone SE की कीमत सबसे कम है, इसे 47,600 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 13 के डिसकंटिन्यू होने के बाद, iPhone SE लाइनअप का सबसे लंबा-serving मेंबर है, जब तक कि नया iPhone SE लॉन्च नहीं किया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.