यूपी – Firozabad News: डीएम ने पकड़ी स्टांप चोरी, सपा नेता सहित सात को थमाया नोटिस; न दिया जवाब…तो होगी यह कार्रवाई – INA
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डीएम रमेश रंजन ने तीन बैनामे में 45 लाख से अधिक की स्टांप चोरी का मामला पकड़ा है। स्टांप चोरी करने वाले सपा नेता, अधिवक्ता व दो महिलाओं सहित सात को नोटिस थमाया है। 8 अक्तूबर 2024 को यदि जवाब दाखिल नहीं किया तो फिर स्टांप चोरी के चार गुना अर्थदंड के साथ डेढ़ प्रतिशत मासिक की दर से ब्याज की वसूली की जाएगी। इसके लिए संबंधित खुद जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मकान, प्लाट एवं जमीन का बैनामा कराने वालों द्वारा स्टांप की चोरी तो नहीं की जा रही है, इसकी जांच संबंधित सब रजिस्टार के साथ एडीएम एवं जिलाधिकारी स्वयं पड़ताल कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने पिछले दिनों बैनामा होने वाले बड़े मामलों की जांच की तो तीन बैनामों में 45 लाख से अधिक की स्टांप चोरी करने के मामले सामने आए।