यूपी – Firozabad News: डीएम ने पकड़ी स्टांप चोरी, सपा नेता सहित सात को थमाया नोटिस; न दिया जवाब…तो होगी यह कार्रवाई – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डीएम रमेश रंजन ने तीन बैनामे में 45 लाख से अधिक की स्टांप चोरी का मामला पकड़ा है। स्टांप चोरी करने वाले सपा नेता, अधिवक्ता व दो महिलाओं सहित सात को नोटिस थमाया है। 8 अक्तूबर 2024 को यदि जवाब दाखिल नहीं किया तो फिर स्टांप चोरी के चार गुना अर्थदंड के साथ डेढ़ प्रतिशत मासिक की दर से ब्याज की वसूली की जाएगी। इसके लिए संबंधित खुद जिम्मेदार होंगे।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मकान, प्लाट एवं जमीन का बैनामा कराने वालों द्वारा स्टांप की चोरी तो नहीं की जा रही है, इसकी जांच संबंधित सब रजिस्टार के साथ एडीएम एवं जिलाधिकारी स्वयं पड़ताल कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने पिछले दिनों बैनामा होने वाले बड़े मामलों की जांच की तो तीन बैनामों में 45 लाख से अधिक की स्टांप चोरी करने के मामले सामने आए। 


इसमें हुंडावाला बाग निवासी बृजलता से खरीदी भूमि में 41.64 लाख से अधिक की स्टांप की चोरी की गई है। यह स्टांप चोरी करने का नोटिस मोहम्मदपुर बिहारीपुर के तोतलपुर निवासी नरेश निषाद, थाना लाइनपार के थियेटर वाली गली निवासी रजनीश वर्मा, मोहल्ला रामनगर निवासी सपा नेता मोहित राठौर, रामनगर यमुना रोड निवासी सचिन शर्मा एवं रामनगर निवासी अभिषेक शर्मा शामिल हैं।


सदर तहसील क्षेत्र में आकलाबाद हसनपुर फिरोजाबाद निवासी शकुंतला देवी द्वारा भी एक लाख आठ हजार 320 रुपये की स्टांप की चोरी पकड़ी है। इनको नोटिस जारी करने के साथ ही 8 अक्तूबर को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जवाब दाखिल नहीं किया तो फिर चार गुना अर्थदंड देना होगा। 
 


वहीं टूंडला क्षेत्र चुल्हावली निवासी चंदा देवी के यहां दो लाख 31 हजार 120 रुपये की स्टांप चोरी पकड़ी गई है। डीएम ने इन सभी को नोटिस देने के साथ ही चेतावनी दी है कि कोई स्टांप की चोरी नहीं करे, बल्कि सर्किल दरों के हिसाब से स्टांप को लगाएं। ताकि इस तरह की कार्रवाई से बचा जा सके।


Credit By Amar Ujala

Back to top button