देश – Coldplay concert cancelled: अब इंडिया में नहीं होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट! फैंस को लगा झटका… #INA
इंडियन म्यूजिक लवर्स के लिए एक बड़ी खबर है, ग्रैमी विजेता बैंड कोल्डप्ले आठ साल बाद भारत लौट रहा है. बैंड का मुंबई कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा, और इसकी टिकटों की बिक्री ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह कॉन्सर्ट रद्द हो गया है, जिससे फैंसों के बीच दुख और निराशा का माहौल बन गया है.
म्यूजिक लवर की भारी मांग
कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 18, 19, और 21 जनवरी, 2025 को मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाला है. शुरुआत में बैंड ने केवल दो शो की योजना बनाई थी, लेकिन फैंसों की भारी मांग को देखते हुए एक और शो जोड़ा गया. हालांकि, जैसे ही टिकटों की बिक्री शुरू हुई, वे मिनटों में बिक गए, जिससे कई फैंस निराश रह गए.
ब्लैक मार्केट में टिकटों की बिक्री
टिकटों की बिक्री के तुरंत बाद, ज्यादा कीमतों पर ब्लैक मार्केट में टिकटों का आना शुरू हो गया. यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय बन गई है, और अब बुकमायशो के सीईओ को मुंबई पुलिस ने कथित टिकट घोटाले के लिए तलब किया है. यह कदम तब उठाया गया जब बुकमायशो के सीईओ आशीष हेमराजानी और कंपनी के तकनीकी प्रमुख को 27 सितंबर को समन भेजा गया, लेकिन वे आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के समक्ष पेश नहीं हुए.
कानूनी कार्रवाई और चिंताएं
इस समन का उद्देश्य नकली टिकटों के बारे में शिकायतों की जांच करना है. वकील अमित व्यास ने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर स्कैल्पर्स द्वारा टिकटों की बिक्री के आरोप लगाए हैं. बुकमायशो ने इन आरोपों का खंडन किया है और फैंसों को ब्लैक मार्केट स्कैम के प्रति चेतावनी दी है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस घोटाले के चलते कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट रद्द हो सकता है.
Coldplay concert tickets black marketing | Mumbai Police’s EOW sent summons to CEO Ashish Hemrajani of Big Tree Entertainment Private Limited, the parent company of BookMyShow and the company’s technical head, asking him to appear before them today. But instead of him, COO Anil…
— ANI (@ANI) September 30, 2024
सोशल मीडिया पर कई फैंस इस चिंता को साझा कर रहे हैं. कुछ ने अनुमान लगाया है कि यदि स्थिति सही नहीं हुई, तो बैंड भारत में उतरने से मना कर सकता है.
Imagine you buy resale @coldplay tickets and coldplay cancel their show given this black market situation in india.#Coldplay2025 #Coldplay #ColdplayFans #coldplay2025canclled pic.twitter.com/aDTjWl6F0S
— Komal (@TheLaughLoom) September 30, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.