यूपी- UP: प्यार की खातिर आसमीन से आरती बनी युवती, प्रेमी जयवीर संग लिए सात फेरे – INA

यूपी के बरेली में प्यार के खातिर दूसरे समुदाय की महिला ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया. यहां इस्लाम को मानने वाली आसमीन ने पूरे रीति-रिवाज प्रेमी जयवीर से शादी कर ली. आसमीन ने जयवीर से शादी करने के लिए सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम बदल लिया और आसमीन से आरती श्रीवास्तव बन गईं. पंडित के.के शंखधार ने आसमीन का गंगाजल ,गौमूत्र से शुद्धिकरण करवाया और फिर प्रेमी जयवीर ने आरती की मांग में सिंदूर भरकर उसे हमेशा के लिए अपना बना लिया.

आसमीन से आरती बनी महिला ने जयवीर के साथ पूरे रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. आरती ने बताया कि उसका बचपन से ही सनातन धर्म में विश्वास था. आरती ने खुद को और अपने पति जयवीर को अपने मां-बाप और मामा से जान का खतरा बताया है. शादी के बाद दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

आसमीन ने अपनाया सनातन धर्म

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के रुहेलखंड इलाके में तीन तलाक और बहुविवाह के डर से लड़कियां लगातार हिन्दू धर्म अपना रही हैं. एक बार फिर बरेली की आसमीन ने भी इस्लाम से नाता तोड़कर सनातनी राह चुन ली है. अब वह आरती श्रीवास्तव बनकर अपनी जिंदगी जिएंगी. आसमीन का गंगाजल, गौमूत्र से शुद्धिकरण किया गया जिसके बाद वो वैदिक रीति रिवाजों से अपने प्रेमी जयवीर के साथ पवित्र बंधन में बंध गईं. दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. महिला ने बताया कि उसके घर जयवीर का आना जाना था. एक साल पहले दोनों को प्रेम हो गया.

पूरे रीति रिवाज से की शादी

आसमीन ने ही अपने प्रेमी जयवीर से से शादी करने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. शादी से पहले आसमीन ने अपना नाम बदलकर आरती श्रीवास्तव रख लिया. आसमीन ने हिंदू धर्म में आस्था जताते हुए अपने प्रेमी जयवीर से शादी कर ली. दोनों पंडित के.के शंखधार के अगस्त मुनि आश्रम पहुंचे और ने दोनों की सनातनी रीति रिवाजों से शादी करवाई.


Source link

Back to top button