खबर शहर , Agra News: किसानों की जमीनों का तैयार होगा डिजिटल डाटा बेस – INA
कासगंज। जिले के 2.41 लाख किसानों की एक यूनिक आईडी बनाई जाएगी। इसके तहत किसानों को फार्मर रजिस्ट्री नंबर दिया जाएगा। यह रजिस्ट्री नंबर किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और खतौनी दर्ज करने के बाद दिया जाएगा। इससे किसानों की जमीन खसरा खतौनी के आधार पर किसानों के आधार से लिंक हो जाएगी और इनकी जमीनों का डिजिटल डाटा बेस तैयार होगा। किसानों को दिया जाने वाला फार्मर रजिस्ट्री नंबर एक बुनियादी रजिस्ट्री होगी, इसमें किसानों का पूरा विवरण दर्ज होगा। किसान रजिस्ट्री और किसानों का डिजिटल डाटा बेस तैयार होगा। इसमें किसान की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। इसके लिए खसरा खतौनी में दर्ज अभिलेख का उपयोग किया जाएगा। इस यूनिक आईडी के तहत एक बार डाटा तैयार होने के बाद किसानों को भविष्य में किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग से सत्यापन नहीं करवाना होगा। किसानों को इसके माध्यम से योजनाओं का लाभ तो मिलेगा। संभावित उत्पादन व वास्तविक उत्पादन के आंकड़े भी जुटाए जा सकेंगे। किसानों की यूनिक आईडी बनाए जाने का काम अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है।