खबर शहर , India-Bangladesh Test Match: दर्शकों में उत्साह, नौ दिन में बिक गए एक करोड़ रुपये से अधिक के टिकट – INA

तीन साल बाद ग्रीनपार्क में हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। टेस्ट मैच के लिए नौ दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिक गए हैं। इसमें ई-पब्लिक, बी-गर्ल्स, ए-बालकनी, ए-पवेलियन, वीआईपी पवेलियन की टिकटें प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं, मंगलवार शाम से सी-बालकनी व सी-स्टॉल के टिकटों की बिक्री प्रारंभ हुई थी। इसमें बुधवार की शाम तक सी बालकनी की 1100 और सी स्टॉल की 4400 टिकटें बिक गई हैं। सी-स्टॉल में 5000 और सी-बालकनी में 1700 दर्शक बैठाने की अनुमति मिली है।

डायरेक्टर पवेलियन में बंदरों का आंतक, दो कुत्ते भी पकड़े

बुधवार को जब बांग्लादेश और भारत की टीमें ग्रीनपार्क में अभ्यास के लिए आई तो वहां पर मौजूद बंदरों ने मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस वालों को भी काफी परेशान किया। खाने-पीने की वस्तुओं को भी बंदर अचानक आकर ले जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर नगरनिगम की ओर से स्टेडियम में कुत्ता पकड़ने वाली टीम लगाई गई। टीम ने दो कुत्तों को भी पकड़ा।


बीसीसीआई के खास मेहमानों के लिए वातानुकूलित दीर्घा को दिया अंतिम रूप
कानपुर। टेस्ट मैच में आने वाले बीसीसीआई के खास मेहमानों को बैठाने के लिए डी-चेयर्स के स्थान पर विशेष रूप से वातानुकूलित दीर्घा तैयार की गई है। बुधवार को यहां निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने लोहे की जाली को हटाकर कांच के ग्लास लगाने का काम तेजी से किया, जो देर रात तक चलता रहा। साथ ही यहां पर सोफे व विशेष कुर्सियों को भी लगाया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button