यूपी – संगीत सोम का वीडियो वायरल: मैंने ही अधिकारी को फोन पर दी थी धमकी, नहीं सुधरेंगे तो जनता से जूतों से पिटवाऊंगा – INA
मुरादाबाद में सरधना से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि अगर अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे, कानून का पालन नहीं करेंगे तो जनता से जूतों से पिटवाऊंगा। क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर राजनीति में मजबूत पकड़ बनानी होगी। समाज की बुराइयां आपस में बैठकर निपटाएं।
जमींदारी भावना त्याग कर समाज के कमजोर लोगों की मदद में . आएं। यह बातें उन्होंने रविवार को मूंढापांडे के भीतखेड़ा गांव में आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान एवं चिंतन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संगीत सोम ने अपने पुराने बयान को फिर दोहराया।
कहा कि पत्रकार बंधु मुझसे पूछ रहे थे कि आपने एक अधिकारी को धमकाया था। आपके बयान का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। दूसरा नेता होता तो कहता कि नहीं वह मेरी आवाज नहीं है। मैंने कहा कि हां मैंने धमकाया। उन्होंने पुराना बयान दोहराते हुए कहा कि अगर अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे और कानून का पालन नहीं करेंगे तो जनता से ही जूतों से पिटवाऊंगा।
आप लोग कमजोरी की बात मत करें। कमजोर मत बनें। पूर्व विधायक ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एकजुट होना होगा। समाज में कमजोर पकड़ के कारण समाज के लोगों को पार्टियों से टिकट लेने जद्दोजहद करनी पड़ती है। तलवार और बंदूक की लड़ाई छोड़कर एकजुट होकर राजनीतिक पकड़ मजबूत बनाएं।
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में समाज की ताकत कमजोर होने के कारण लोगों को बांध, सड़कों की मांग को लेकर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने का वायदा किया गया था, लेकिन वहां उनके साथ इतने जुल्म हुए कि उनकी संख्या न के बराबर रह गई।
इस दाैरान एमएलसी डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त, विजयवीर सिंह, ठाकुर रंजीत सिंह, राजीव चौहान, रामवीर सिंह, महेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह अशोक कुमार सिंह आदि माैजूद रहे।
नशा और दहेज को जड़ से उखाड़ फेंकने किया आह्वान
मूंढापांडे के भीतखेड़ा गांव में आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान एवं चिंतन समारोह में पूर्व विधायक संगीत सोम ने परिवारों को पतन से बचाने के लिए नशा और दहेज को जड़ उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने तेहरवीं भोज और बैंडबाजा के बहिष्कार की वकालत की। कहा कि यह फिजूल खर्चे हैं।
इससे अच्छा है कि समाज में गरीब बेटियों की शादी करा दें। बच्चों को अच्छे संस्कार देकर शिक्षित बनाने में कोई कसर न छोडें। उन्होंने सीआरपीएफ डीएसपी शरद चौहान, प्रवक्ता आकाश कुशवाह, अमेरिका में कार्यरत इंजीनियर सनी कठेरिया को शील्ड देकर सम्मानित किया।
कहा कि युवाओं को इनसे इससे सीख लेनी चाहिए। इस दाैरान अशोक कुमार सिंह, खेमपाल सिंह, डाॅ. केपी सिंह, मनोज कुमार सिंह, शिवकुमार राघव, अमित कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह आदि माैजूद रहे।